कसडोल के डीगरा में होगा श्री शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन, पंडित प्रदीप मिश्रा सुनाएंगे अमृतमयी कथा

कसडोल। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल विधानसभा क्षेत्र के डिगरा में आगामी 28 मई से 3 जून तक श्री शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। हर बार की तरह इस बार भी कथा श्रवण के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है।

पंडित प्रदीप मिश्रा करेंगे कथा वाचन

इस पावन आयोजन में सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा श्रद्धालुओं को शिव महापुराण की अमृतमयी कथा सुनाएंगे। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथाओं में भक्ति का ऐसा प्रवाह होता है कि हर आयोजन स्थल पर भारी भीड़ उमड़ती है।

पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपनी कथा यात्रा की शुरुआत सीहोर के एक छोटे से शिव मंदिर से की थी, जहां वे पहले स्वयं सफाई करते और फिर कथा का वाचन करते थे। उनका प्रसिद्ध वाक्य “एक लोटा जल, सभी समस्या का हल” आज देशभर में प्रसिद्ध है।

भक्ति में लीन बचपन से लेकर कथा वाचक बनने तक

प्रदीप मिश्रा का मन बचपन से ही भगवत भक्ति में रम गया था। स्कूल के दिनों में वे भजन-कीर्तन में सक्रिय रहते थे। उन्होंने भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से बीकॉम तक की पढ़ाई पूरी की, लेकिन उनका झुकाव पूरी तरह भक्ति और कथा वाचन की ओर रहा।

उनके जीवन में बड़ा मोड़ तब आया जब गीता बाई पराशर ने उन्हें कथा वाचक बनने के लिए प्रेरित किया। गीता बाई ने प्रदीप मिश्रा को इंदौर भेजा, जहां विठलेश राय काका से उन्हें पुराणों की विधिवत दीक्षा प्राप्त हुई। इसके बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपने प्रवचनों के जरिए लाखों लोगों के दिलों में भक्ति का दीप जलाया।

डिगरा में शिवमहापुराण कथा को लेकर उत्साह

डिगरा गांव में इस श्री शिव महापुराण कथा को लेकर जबरदस्त उत्साह है। आयोजन स्थल की भव्य तैयारी की जा रही है। श्रद्धालु दूर-दराज से कथा श्रवण के लिए पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786