गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर की जांच अब CID के हवाले, कई एंगल से होगी पड़ताल

रायपुर/रांची। कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर मामले में अब बड़ा मोड़ आ गया है। इस पूरे प्रकरण की जांच अब झारखंड CID करेगी। जांच एजेंसी ने केस को टेकओवर कर लिया है और इस संबंध में एक नई प्राथमिकी भी दर्ज की है। साथ ही, चैनपुर थाना में पहले से दर्ज केस की फाइल और दस्तावेजों को अपनी कस्टडी में ले लिया गया है।

गौरतलब है कि यह एनकाउंटर 11 मार्च को पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में हुआ था। छत्तीसगढ़ की जेल में बंद अमन साहू को एक अन्य केस के सिलसिले में झारखंड लाया जा रहा था, उसी दौरान मुठभेड़ की घटना हुई और अमन साहू की मौत हो गई।

इस घटना के तुरंत बाद एटीएस इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह के बयान पर चैनपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अब उसी एफआईआर के आधार पर CID ने केस टेकओवर करते हुए गहन जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार, CID इस केस की जांच कई एंगल से करेगी। इसमें एनकाउंटर की परिस्थितियाँ, पुलिस की भूमिका, अमन साहू के आपराधिक नेटवर्क और उससे जुड़े अन्य मामलों को भी शामिल किया जाएगा।

अमन साहू का नाम माफिया गतिविधियों, संपत्ति विवादों और ठेकेदारी से जुड़े मामलों में लंबे समय से सामने आता रहा है। ऐसे में CID की जांच से यह स्पष्ट हो सकेगा कि मुठभेड़ वास्तविक थी या प्रायोजित।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786