बीजापुर मुठभेड़: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर

बीजापुर जिले के कररेगुट्टा जंगल में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं। यह मुठभेड़ हाल ही में शुरू किए गए एक बड़े नक्सल विरोधी अभियान का हिस्सा है। सुरक्षा बलों द्वारा चलाया जा रहा तलाशी अभियान अब भी जारी है, जिसमें मुठभेड़ की खबरें लगातार आ रही हैं।

सूत्रों के अनुसार, कररेगुट्टा की पहाड़ियों पर रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। सुरक्षा बलों ने जानकारी के आधार पर नक्सली नेता हिड़मा बटालियन के प्रमुख देवा सहित कई बड़े नेताओं की मौजूदगी की सूचना प्राप्त की थी, जिसके बाद ज्वाइंट ऑपरेशन की शुरुआत की गई। पिछले तीन दिनों से सुरक्षा बलों ने पहाड़ी क्षेत्र को चारों ओर से घेर रखा है।

कुछ दिन पहले, नक्सलियों ने एक प्रेस नोट जारी कर इस इलाके में बड़ी संख्या में आईईडी लगाने की जानकारी दी थी और ग्रामीणों को चेतावनी दी थी कि वे पहाड़ी क्षेत्र में न जाएं। इस क्षेत्र में सैकड़ों सीरियल आईईडी होने की संभावना है।

ऑपरेशन में डीआरजी, बस्तर फाइटर, कोबरा सीआरपीएफ और एसटीएफ के जवान शामिल हैं। गृह मंत्री विजय शर्मा इस ऑपरेशन की हर पल की अपडेट ले रहे हैं, जबकि एडीजी विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ के आईजी राकेश अग्रवाल और बस्तर आईजी पी. सुंदरराज इसका निगरानी कर रहे हैं।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786