आबकारी सचिव आर. संगीता गईं छुट्टी पर, रजत बंसल को अतिरिक्त प्रभार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की आबकारी सचिव आर. संगीता चार महीने की लंबी छुट्टी पर जा रही हैं। उनके अवकाश के दौरान सचिव आबकारी का अतिरिक्त प्रभार आईएएस अधिकारी रजत बंसल को सौंपा गया है। साथ ही श्याम धावड़े आबकारी आयुक्त का कार्यभार संभालेंगे।

आर. संगीता ने अपनी छुट्टी पर जाने से ठीक पहले एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई थी, जिसमें राज्य में कार्यरत सभी प्रमुख शराब कंपनियों के प्रतिनिधि और आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। यह बैठक नया रायपुर स्थित जीएसटी भवन के सभागार में आज दोपहर 2 बजे आयोजित की गई।

बैठक का उद्देश्य था आबकारी विभाग की वर्तमान नीतियों, लंबित मामलों और आगामी रणनीतियों पर विचार-विमर्श करना। माना जा रहा है कि सचिव संगीता ने विभाग को अपनी अनुपस्थिति में भी सुचारू रूप से कार्य जारी रखने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश और प्राथमिकताएं तय कीं।

छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग राज्य के राजस्व का बड़ा स्रोत है, ऐसे में सचिव स्तर के अधिकारी का लंबी छुट्टी पर जाना एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक परिवर्तन माना जा रहा है। रजत बंसल और श्याम धावड़े के कंधों पर अब विभागीय कार्यों की बड़ी जिम्मेदारी होगी।

छत्तीसगढ़ आबकारी सचिव पद पर यह बदलाव आने वाले महीनों में विभाग की कार्यशैली और नीतियों पर असर डाल सकता है। प्रशासनिक अनुभव और रणनीतिक दृष्टिकोण से यह बदलाव विभाग के लिए एक नई दिशा तय कर सकता है।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786