CGST, कस्टम्स और एक्साइज विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: रायपुर समेत कई ज़िलों में तबादले

रायपुर। केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क (CGST), कस्टम्स और सेंट्रल एक्साइज विभाग के भोपाल जोन में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। इस संबंध में अतिरिक्त आयुक्त फ़राज़ अहमद कुरैशी द्वारा आधिकारिक आदेश जारी किया गया है। तबादलों में डिप्टी कमिश्नर (DC), असिस्टेंट कमिश्नर (AC), अतिरिक्त आयुक्त और संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

रायपुर से इधर-उधर हुए अधिकारी

  • पटेल हितेश विपिनचंद्र (AC) – CGST रायपुर से CGST इंदौर

  • चैतन्य पुख़राज त्रिवेदी (AC) – CGST रायपुर से CGST इंदौर

  • मनोज कुमार (DC) – अपील रायपुर से ऑडिट भोपाल

  • खंडागले पाटिल पंकज पंडित (DC) – UOP से CGST रायपुर

  • हर्ष राज (संयुक्त आयुक्त) – CGST रायपुर से अपील रायपुर

  • रजत सक्सेना (संयुक्त आयुक्त) – CGST रायपुर से कस्टम्स इंदौर

  • प्रभात डंडोतिया (अतिरिक्त आयुक्त) – ऑडिट रायपुर से CGST जबलपुर

  • सचिन पी.आर. (अतिरिक्त आयुक्त) – अपील रायपुर से CGST रायपुर

  • अमित चौधरी (संयुक्त आयुक्त) – UOP से CGST रायपुर

अन्य प्रमुख तबादले

  • हिमांशु शेखर शा (AC) – ऑडिट भोपाल से CGST रायपुर

  • कनन बाला खत्री (AC) – UOP से CGST जबलपुर

  • आकाश सिंघई (अतिरिक्त आयुक्त) – ऑडिट भोपाल से CGST इंदौर

  • मनीष चौधरी (संयुक्त आयुक्त) – अपील भोपाल से CGST भोपाल

  • दिनेश कुमार बिसेन (अतिरिक्त आयुक्त) – कस्टम्स इंदौर से CGST उज्जैन

  • मनिष कुमार चावड़ा (अतिरिक्त आयुक्त) – UOP से ऑडिट इंदौर

  • सुधाकर पांडे (अतिरिक्त आयुक्त) – UOP से ऑडिट रायपुर

  • दीपना सिंह (अतिरिक्त आयुक्त) – UOP से CGST भोपाल

  • बी. ज्योति किरण (अतिरिक्त आयुक्त) – UOP से ऑडिट भोपाल

  • नवाले भरत रामभाऊ (अतिरिक्त आयुक्त) – UOP से CGST जबलपुर

  • रंजना चौधरी (संयुक्त आयुक्त) – UOP से ऑडिट भोपाल

  • पठान अदीप दौलतखान (संयुक्त आयुक्त) – UOP से ऑडिट इंदौर

क्यों है यह बदलाव महत्वपूर्ण?

इस व्यापक तबादला सूची से यह स्पष्ट होता है कि विभागीय कार्यों में गतिशीलता और जवाबदेही बढ़ाने पर ज़ोर दिया जा रहा है। रायपुर, इंदौर, भोपाल, जबलपुर और उज्जैन जैसे प्रमुख कार्यक्षेत्रों में अनुभवी अधिकारियों की तैनाती से प्रशासनिक दक्षता में सुधार की उम्मीद है।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786