लुगू पहाड़ में मुठभेड़: एक करोड़ का इनामी नक्सली समेत 8 ढेर

रांची: झारखंड के बोकारो जिले के लुगू पहाड़ की तलहटी में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ जारी है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, इस भीषण मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें एक करोड़ का इनामी नक्सली विवेक और 25 लाख के इनामी अरविंद यादव भी शामिल हैं।

यह मुठभेड़ सुबह लगभग 4 बजे शुरू हुई, जब ग्रामीणों ने चोरगांव मुंडाटोली इलाके में गोलियों की आवाजें सुनीं। देखते ही देखते पूरा क्षेत्र सुरक्षा बलों से घिर गया और इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू हो गया।

इस ऑपरेशन का नेतृत्व डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा, एसपी मनोज स्वर्गियारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं। इसमें कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ, और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम शामिल है। बता दें कि कोबरा, सीआरपीएफ की विशेष जंगल युद्ध इकाई है जो घने जंगलों में अभियान के लिए जानी जाती है।

मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो इंसास राइफल, एक एसएलआर, एक AK-47 और एक पिस्टल समेत भारी मात्रा में हथियार जब्त किए हैं। राहत की बात यह है कि इस मुठभेड़ में कोई भी सुरक्षाकर्मी घायल नहीं हुआ।

इस बड़ी सफलता को नक्सल विरोधी अभियान के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में नक्सल नेटवर्क को तगड़ा झटका लगा है। सुरक्षा बल फिलहाल इलाके में अभियान जारी रखे हुए हैं।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786