IPL 2025: हार्दिक पांड्या की जुझारू कप्तानी से बदली मुंबई इंडियंस की किस्मत – अजय जडेजा

मुंबई, 18 अप्रैल। IPL 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) की धीमी शुरुआत के बावजूद टीम ने शानदार वापसी की है, और इसके पीछे सबसे बड़ा श्रेय कप्तान हार्दिक पांड्या को दिया जा रहा है। भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने हार्दिक की जुझारू कप्तानी और अदम्य आत्मविश्वास की जमकर सराहना की है।


💬 अजय जडेजा बोले – “हार्दिक हार मानना जानते ही नहीं”

जडेजा ने जियोहॉटस्टार पर कहा –

“चाहे बल्लेबाज़ी हो, गेंदबाज़ी हो या फील्डिंग, हार्दिक हर मोर्चे पर टीम का नेतृत्व करते हैं और हमेशा मुस्कुराते रहते हैं। पिछला सीजन भले ही अच्छा न गया हो, लेकिन इस बार खराब शुरुआत के बावजूद उन्होंने अपना आत्मविश्वास नहीं खोया।”


🏏 लगातार दो जीत से बदली टीम की तस्वीर

  • पहले दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

  • फिर सनराइजर्स हैदराबाद पर शानदार जीत दर्ज की

  • अब आईपीएल पॉइंट्स टेबल में MI सातवें स्थान पर पहुंच गई है


🎯 हार्दिक पांड्या का ऑलराउंड प्रदर्शन

  • 6 मैचों में 11 विकेट, टॉप विकेट-टेकर की रेस में

  • कुलदीप यादव, खलील अहमद और शार्दुल ठाकुर के साथ दूसरे नंबर पर

  • कप्तानी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन


🔁 DC मैच बना टर्निंग पॉइंट

अजय जडेजा ने कहा –

“दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वह मैच लगभग हारने की कगार पर था। पर मुंबई ने हार नहीं मानी। वही मुकाबला शायद पूरे सीजन की दिशा बदल गया। हार्दिक पांड्या जब मैदान पर होते हैं, तब आखिरी ओवर तक उम्मीद जिंदा रहती है।”


🔜 अब मुकाबला एमएस धोनी की CSK से

मुंबई इंडियंस की अगली टक्कर अब रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगी।
टीम की कोशिश रहेगी कि इस मुकाबले में जीत दर्ज कर जीत की हैट्रिक पूरी की जाए।


Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786