डॉ. वर्णिका शर्मा ने संभाला बाल अधिकार संरक्षण आयोग का कार्यभार

रायपुर। छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग को नई अध्यक्ष मिल गई हैं। डॉ. वर्णिका शर्मा ने आयोग के रायपुर स्थित कार्यालय में सादगीपूर्ण समारोह के बीच अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री केदार कश्यप, मंत्री रामविचार नेताम सहित अन्य निगम-मंडल आयोगों के अध्यक्ष, विभाग के संचालक जन्मेजय मोहबे और आयोग के सचिव प्रतीक खरे भी उपस्थित रहे।

पदभार ग्रहण के बाद डॉ. शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से शिष्टाचार मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि वे तत्काल काम शुरू करेंगी और बच्चों से जुड़े संवेदनशील मुद्दों पर सरकार को प्रभावी अनुशंसाएं भेजेंगी।

उन्होंने कहा कि आयोग के आगामी कार्यों की रूपरेखा पहले से तैयार है और अब उस पर तेज़ी से अमल शुरू होगा। उनका फोकस पूरी तरह से बच्चों को संरक्षण, सुविधा और नीति निर्माण में सहभागिता दिलाने पर रहेगा, ताकि छत्तीसगढ़ के बच्चे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर अवसर पा सकें।

कार्यभार ग्रहण के अगले ही दिन से उन्होंने आयोग के सचिव के साथ बैठक कर आगामी महीनों की रणनीति पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया है। डॉ. शर्मा का यह सक्रिय कदम यह दर्शाता है कि बाल अधिकार संरक्षण आयोग के कार्य अब और भी ज़्यादा असरदार दिशा में बढ़ने वाले हैं।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786