सीएसआईडीसी अध्यक्ष बने राजीव अग्रवाल, मुख्यमंत्री साय ने दी शुभकामनाएं

सीएसआईडीसी अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कार्यभार संभाला
छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीएसआईडीसी) के नए अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने रायपुर के तेलीबांधा स्थित उद्योग भवन में आज औपचारिक रूप से अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उन्हें बधाई दी और उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि राजीव अग्रवाल के नेतृत्व में राज्य में औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ को 4.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। राज्य में खनिज, बिजली और जल की प्रचुर उपलब्धता उद्योगों को तेजी से बढ़ावा दे रही है।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री साय ने राज्य में 4 स्मार्ट औद्योगिक पार्क की स्थापना की घोषणा की—राजनांदगांव के पटेवा में 322 एकड़ में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के लिए 350 करोड़, बिजेतला में 50 एकड़ में स्पेश मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के लिए 25 करोड़, नवा रायपुर में रेडिमेड गारमेंट पार्क के लिए 30 करोड़ और फर्नीचर क्लस्टर के लिए 40 करोड़। कुल 445 करोड़ रुपये की लागत से ये परियोजनाएं विकसित होंगी।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी राजीव अग्रवाल को बधाई दी और कहा कि छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष में नई औद्योगिक नीति राज्य को समृद्ध बनाएगी।
राजीव अग्रवाल ने कहा कि वे अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाएंगे और राज्य की औद्योगिक नीति को आगे बढ़ाकर छत्तीसगढ़ को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने का प्रयास करेंगे।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786