अंबिकापुर में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, चरित्र शंका में पति ने पत्नी और एक व्यक्ति की कर दी हत्या

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर से एक दिल दहला देने वाला दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है। कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र में एक सनकी पति ने चरित्र शंका में अपनी पत्नी और एक व्यक्ति की टांगी से निर्मम हत्या कर दी। आरोपी मनोज मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

घटना 4 अप्रैल की शाम की है जब मनोज मांझी घर लौटा तो उसने अपनी पत्नी फुलकुंवर मांझी को लक्ष्मण मांझी के साथ देखा। शक गहराने पर वह आगबबूला हो गया और टांगी से दोनों पर हमला कर दिया। गंभीर चोटों के चलते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, मनोज की पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद उसने फुलकुंवर से दूसरी शादी की थी। लक्ष्मण मांझी उसकी पहली पत्नी का चाचा था। मनोज को शक था कि लक्ष्मण और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध हैं। इसी शक में उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।

पुलिस ने आरोपी मनोज मांझी के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया। जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी गांव में ही छिपा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त टांगी को भी जब्त कर लिया गया है।

आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786