अनंत अंबानी ने पूरी की जामनगर से द्वारका तक 170 किमी पदयात्रा

द्वारका (गुजरात): रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने रविवार को जामनगर से द्वारका तक की 170 किलोमीटर लंबी पदयात्रा पूरी कर ली। यह पदयात्रा उन्होंने रामनवमी के पावन अवसर पर पूरी की, जिसमें उनका साथ उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट और मां नीता अंबानी ने दिया।

अनंत की इस उपलब्धि पर नीता अंबानी ने भावुक होकर कहा, “एक मां के लिए यह गर्व की बात है कि मेरा बेटा द्वारकाधीश की इस पवित्र भूमि तक पदयात्रा करके पहुंचा। इस यात्रा में अनंत के साथ जो युवा जुड़े, वे हमारी संस्कृति के वाहक हैं।”

अनंत की पत्नी राधिका मर्चेंट ने बताया कि अनंत की यह इच्छा थी कि शादी के बाद वह एक आध्यात्मिक पदयात्रा करें। उन्होंने कहा, “आज अनंत का 30वां जन्मदिन है, और यह यात्रा उनके लिए एक विशेष आध्यात्मिक अनुभव रही है।”

यात्रा के अंतिम दिन अनंत ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह मेरी व्यक्तिगत आध्यात्मिक यात्रा थी, जो मैंने भगवान के नाम से शुरू की और उनके नाम पर ही पूरी की।”

पदयात्रा के दौरान अनंत ने हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और देवी स्तोत्र का पाठ भी किया। कई श्रद्धालुओं ने रास्ते में द्वारकाधीश की तस्वीरें भेंट कीं। धर्म और जीव-जंतुओं के प्रति उनके प्रेम के लिए पहचाने जाने वाले अनंत ने जामनगर के पास वंतारा नामक दुनिया का सबसे बड़ा वन्यजीव संरक्षण केंद्र भी स्थापित किया है।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786