कटक में बड़ा रेल हादसा: बेंगलुरु-असम कामाख्या एक्सप्रेस के 11 कोच पटरी से उतरे

कटक: ओडिशा के कटक जिले में एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जहां बेंगलुरु-असम कामाख्या एक्सप्रेस (12551) के 11 एसी कोच पटरी से उतरकर पलट गए। हादसा चौद्वार इलाके के मंगुली पैसेंजर हॉल्ट के पास हुआ, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। राहत की बात यह है कि अब तक किसी के गंभीर रूप से घायल होने या जनहानि की सूचना नहीं मिली है।

कैसे हुआ हादसा?

ईस्ट कोस्ट रेलवे के CPRO अशोक कुमार मिश्रा के अनुसार, यह दुर्घटना खुर्दा रोड डिवीजन के कटक-नरगुंडी रेलवे सेक्शन में सुबह 11:54 बजे हुई। ट्रेन बेंगलुरु से गुवाहाटी जा रही थी, जब अचानक पटरी से उतर गई। हादसे की सूचना मिलते ही DRM खुर्दा रोड, GM/ECOR समेत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।

राहत कार्य और हेल्पलाइन नंबर

हादसे के बाद NDRF, पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य तेज गति से जारी है। यात्रियों की सहायता के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:

📞 8455885999
📞 7205149591
📞 9437443469

प्रभावित ट्रेनें

इस हादसे के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों का मार्ग बदला है, जिनमें शामिल हैं:

🚆 ट्रेन नंबर 12822 (BRAG)
🚆 ट्रेन नंबर 12875 (BBS)
🚆 ट्रेन नंबर 22606 (RTN)

रेलवे की अपील

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से घबराने की बजाय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। परिजन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके अपने प्रियजनों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

भारत में ट्रेन हादसे कोई नई बात नहीं हैं। हालांकि, इस बार प्रशासन की तत्परता के कारण सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया। रेलवे ने जल्द ही मार्ग बहाल करने और यात्रियों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786