रायपुर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिलाने की मांग तेज

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिलाने और राज्य के प्रमुख शहरों में हवाई सेवाओं के विस्तार की मांग जोर पकड़ रही है। रायपुर के लोकप्रिय सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल इस दिशा में लगातार प्रयासरत हैं।

लोकसभा में शुक्रवार को शून्यकाल के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में हवाई सेवाओं के विस्तार और रायपुर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ औद्योगिक, आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से तेजी से विकसित हो रहा है। यहां बाल्को, जिंदल, भिलाई स्टील प्लांट, हिंडाल्को, एनएमडीसी और एनटीपीसी जैसे कई बड़े उद्योग हैं।

निवेश और यात्री सुविधाओं के लिए जरूरी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

उन्होंने बताया कि रायपुर एयरपोर्ट से हर महीने 60,000 से 70,000 यात्री देश-विदेश की यात्रा करते हैं, जबकि कई अंतरराष्ट्रीय निवेशक राज्य में निवेश के इच्छुक हैं। लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की कमी के कारण निवेश और व्यापारिक संभावनाएं सीमित हो रही हैं।

सांसद की केंद्र सरकार से अपील

बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्र सरकार और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनुरोध किया कि रायपुर एयरपोर्ट को जल्द से जल्द अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिया जाए। इसके अलावा, हवाई अड्डे पर इमिग्रेशन, एक्साइज ऑफिस, कार्गो टर्मिनल, बेहतर पार्किंग जैसी सुविधाओं को विकसित करने की भी जरूरत है।

साथ ही, उन्होंने बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर और जगदलपुर में हवाई सेवाओं के विस्तार की भी मांग उठाई। उन्होंने कहा कि यह सुविधा मिलने से छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और राज्य देश के अग्रणी विकसित राज्यों में शामिल होने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ेगा।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786