सोना हुआ सस्ता, चांदी के दाम स्थिर: जानें 22-24 कैरेट गोल्ड की ताज़ा कीमतें!

बोकारो. खरमास के चलते शादी-विवाह जैसे शुभ कार्यों पर रोक है, लेकिन सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की खरीदारी जारी है. अगर आप सोने व चांदी के गहने बनाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार यहां रेट जरूर चेक कर लें.झारखंड के बोकारो के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 83,400 रुपए और 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 87,800 रुपए दर्ज किया गया है. वहीं, चांदी प्रति किलो 98000 रुपए के भाव से बेची जाएगी.

सर्राफा व्यापारी और बोकारो ज्वेलरी एसोसिएशन (Bokaro Jwellery Association) के सदस्य सुभाष शर्मा ने Local 18 को बताया कि सोने के भाव में गिरावट देखी जा रही है. वहीं चांदी का भाव स्थिर है. आज चांदी प्रति किलो 98000 रुपए के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल(मंगलवार) शाम तक चांदी 98000 रुपए की दर से बेची गई थी.

सस्ता हुआ सोना
सुभाष शर्मा ने बताया कि 22 व 24 कैरेट सोने के भाव में गिरावट देखी जा रही है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 83,500 रुपए बिका. जबकि आज इसकी कीमत 83,400 रुपए तय की गई है. यानी दाम में 100 रुपए कि गिरावट है. वहीं, मंगलवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 87,900 रुपए के भाव से खरीदा गया था. वहीं आज इसकी कीमत 87,800 रुपए तय की गई है. यानी इसके भाव में 100 रूपय कि गिरावट है.

सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल
सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज नहीं करें. हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें, यही सोने की सरकारी गारंटी है. आपको बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड( बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोना खरीदें.

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786