दिल्ली के आसमान में धुंध, UP में कोहरा, जानें देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम

Aaj Ka Mausam: इस साल ठंड अभी थोड़ा और इंतजार करवाएगी. छठ और दीवाली जैसे बड़े त्यौहार बीत चुके हैं लेकिन अभी भी ज्यादातर जगहों पर सर्दी के कपड़े निकालने की जरूरत नहीं पड़ी है. मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में अभी ठंड का इंतजार और करना पड़ेगा. लेकिन पहाड़ी इलाकों में ठंड ने दस्तक दे दी है. आईए जानते हैं आज कैसा रहेगा मौसम का हाल.

दिल्ली सहित आसपास के कई इलाकों में प्रदूषण बढ़ने की वजह से धुंध छाई हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में अभी राजधानी में ढूंढ बनी रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक आज सुबह भी दिल्ली में धुंध की चादर छाई हुई है. आज दिन का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक तो वही न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. ठंड की बात करें तो मौसम विभाग ने अभी तापमान में गिरावट के लिए 15 नवंबर के बाद ही संभावना जताई है.

जाने अपने शहर के मौसम का हाल

राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है तो वही अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस जाने की उम्मीद है. नोएडा में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस है तो वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तो वही अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है. पटना में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तो वही अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस जाने की उम्मीद है. लखनऊ में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस है तो वही अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस जाने की संभावना जताई जा रही है.

जयपुर में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तुम्हें अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस है. भोपाल में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस जा सकता है. मुंबई में न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस तो वही अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस जा सकता है. अहमदाबाद में न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस तो वही अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस जा सकता है. जम्मू की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तो वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस जाने की उम्मीद है.

उत्तर प्रदेश और बिहार का हाल

उत्तर प्रदेश और बिहार में भी मौसम करवट ले रहा है. इन राज्यों के कई हिस्सों में धुंध और कोहरा छाया हुआ है जिससे कुछ जगहों पर विजिबिलिटी कम हो गई है. हालांकि अभी गाड़ी चलाने वालों के लिए राहत है वहीं कोहरा पढ़ने से इन राज्यों में हल्की ठंड महसूस होने लगी है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में सुबह शाम ठंड पड़ेगी. IMD के मुताबिक आज भी यूपी बिहार के कई शहरों में कोहरा छाए रहने के आसार हैं.

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786