भिलाई। कुरूद गांव के नकटा तालाब का नामकरण स्वर्गीय शारदा सिन्हा के नाम पर किए जाने के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों ने तीव्र विरोध प्रकट किया। बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने जब ग्रामीणों से मुलाकात की, तो उन्होंने कथित तौर पर ग्रामीणों को धक्का देकर डराने की कोशिश की।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर छत्तीसगढ़ के किसी तालाब का नामकरण करना है, तो इसे छत्तीसगढ़ के कलाकारों के नाम से किया जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे शारदा सिन्हा, जिन्हें ‘बिहार कोकिला’ के नाम से जाना जाता है, का पूरा सम्मान करते हैं।
लेकिन, उनका मानना है कि इस तालाब का नाम स्वर्गीय देवदास बंजारे के नाम पर होना चाहिए, जो कि अंतरराष्ट्रीय पंथी नृत्य के धरोहर माने जाते थे। प्रदर्शन के दौरान, ग्रामीणों ने तालाब के नाम को लिखे जाने वाले बोर्ड को मिटाने की कार्रवाई भी की, जिससे उनकी नाराजगी और स्पष्ट हो गई।