कोरिया: चोरों ने पत्रकार की दुकान में चोरी कर लगाई आग, 20 लाख का माल जलकर हुआ खाक

कोरिया। जिले के सोनहत क्षेत्र में स्थित पत्रकार राजेश राज गुप्ता की रेडीमेड कपड़ों की दुकान में कुछ लोगों ने चोरी कर दुकान में आग लगा दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस संदेहियों को पकड़ पूछताछ कर रही है।

बता दें कि, पत्रकार राजेश राज गुप्ता की मां वैष्णव रेडीमेड के नाम से मेन रोड में कपड़े की दुकान है। पत्रकार राजेश अपने पिता के इलाज के लिए बिहार पटना गए हुए हैं। उन्होंने बताया कि तीजा पर्व के मद्देनजर लाखों का साड़ी, सूट आदि का स्टॉक रखा हुआ था। बताया जाता है कि आगजनी में फर्नीचर सहित लगभग 20 लाख का माल खाक हो गया। राजेश राज चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी भी हैं। वहीं पत्रकार संगठन प्रेस कॉउंसिल ने सोनहत थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जायेंगे, जांच जारी है।

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786