Anant Radhika Wedding: एक-दूजे के हुए अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट; देश-विदेश की हस्तियों ने यादगार बनाई शादी

मुंबई। अंबानी और राधिका मर्चेंट परिणय सूत्र में बंध चुके हैं। देश-दुनिया की चर्चित हस्तियां शादी की शुभ घड़ी में मौजूद रहे। यादगार शादी समारोह के साक्षी बनने वाले दिग्गजों में उद्योग-राजनीति, फिल्म और खेल जगत के सितारे शामिल रहे। शादी का हर इंतजाम बेहद खास रहा।

शादी में सितारों का जमघट, डांस-मस्ती-हंगामा और बहुत कुछ
अनंत और राधिका की शादी के मौके पर अंबानी परिवार की मेजबानी खास तौर पर सुर्खियों में रही। इसके अलावा मेहमान बनकर पहुंचे फिल्मी सितारों ने अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद लगा दिए। शादी में रणवीर सिंह, माधुरी दीक्षित सरीखे सितारे मस्ती में झूमते-नाचते दिखे।

शाहरूख खान और सलमान खान ने भी लगाए ठुमके। संगीत पर झूमते दिखे सितारों ने 12 जुलाई की शाम को अंबानी परिवार के साथ-साथ नई दंपती- अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।

चीनी राजदूत बोले- भारत की किसी शादी में पहली बार आया, अनंत-राधिका को शुभकामनाएं
भारत में चीनी राजदूत जू फेइहोंग भी अंबानी के मेहमान बने। अनंत और राधिका की शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरों को एक्स पर शेयर कर राजदूत ने कहा कि वे भारत में पहली बार किसी शादी समारोह में शरीक हुए हैं। उन्होंने दंपती को शुभकामनाएं भी दीं।

अनंत और राधिका की शादी में माही की मौजूदगी
अनंत और राधिका की शादी में माही यानी महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी भी चर्चा का केंद्र रही। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी इससे पहले आई तस्वीरों में पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ दिखे थे।

अनंत-राधिका की शादी में जमकर थिरकीं माधुरी दीक्षित। वही, अनन्या पांडे ने अपने डांस से सभी का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर अभिनेत्रियों के वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं।

नीता अंबानी ने किम किम कार्दशियन और क्लो कार्दशियन का शानदार वेलकम किया। दोनों भारतीय परिधान में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने वेडिंग वेन्यू पर ममता बनर्जी भी पहुंच चुकी हैं। सोशल मीडिया उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786