कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, सभी बच्चों को स्कूल तक लाना हम सब की जिम्मेदारी – MLA जनक ध्रुव

० विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम मैनपुर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

० नवप्रवेशी बच्चों को मिठाई खिलाई गई, गणवेश, पुस्तक, सायकल वितरण कर वृक्षारोपण किया गया

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान में आज शुक्रवार को विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक ध्रुव विशेष रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर, विशेष अतिथि जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम उपस्थित थे कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की छायाचित्र की पुजा अर्चना कर किया गया और नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर तथा गणवेश पुस्तक, सायकल वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,

शाला प्रवेशोत्सव को संबोधित करते हुए MLA जनक ध्रुव ने कहा कि आज शिक्षा विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया है, इस कार्यक्रम में पुरे विकासखण्ड क्षेत्रभर से छात्र छात्राए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे है, उन्होने सभी को शाला प्रवेशोत्सव की शुभकामनाए देते हुए कहा कि शिक्षा मनुष्य के जीवन में बहुत अनिवार्य है, माता पिता बच्चों को अच्छे शिक्षा हासिल करने के लिए स्कूल भेजते है, सभी छात्र छात्राओं से विधायक ने कहा कि जिस उद्देश्य के साथ माता पिता हमें स्कूल शिक्षा हासिल करने भेजे है, अच्छे शिक्षा हासिल कर माता पिता का नाम रौशन करे साथ ही क्षेत्र और प्रदेश व देश के विकास में योगदान दे।

जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने कहा कि आज के छात्र देश के भावी कर्णधार है आपके कंधो पर एक बडी जिम्मेदारी है, शासन की मंशा है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए हम सब को मिलकर कार्य करने की जरूरत है, और अपने आसपास के बच्चों को स्कूल तक लाने की जरूरत है,

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि शाला प्रवेशोत्सव में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई है, हमारे क्षेत्र में बच्चे बेहतर शिक्षा हासिल कर अच्छे मुकाम पर पहुंचे। श्री नेताम ने कहा कि मैनपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन बेहद जर्जर हो गया है, इस विद्यालय में नया भवन निर्माण की जरूरत है साथ ही क्षेत्र के अनेक स्कूल भवन बेहद जर्जर और खराब स्थिति में है हमारे क्षेत्र के नवनिहाल बच्चे जान जोखिम में डालकर पढाई करने विवश हो रहे है, राज्य सरकार को चाहिए कि ऐसे स्कूलों की तत्काल मरम्मत करवाई जाये और आदिवासी क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए सुविधाए उपलब्ध कराई जाये।

जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में जब हम बच्चों का सम्मान करते है तो उनका मनोबल बढता है जीवन में आगे बढने के लिए शिक्षा बहुत अनिवार्य है, यह ग्रामीण परिवेश का स्कूल है, बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए माता पिता स्कूल भेजते है।
कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन करते हुए बीआर.सी.सी मैनपुर शिवकुमार नागे एंव विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मैनपुर चन्द्रशेखर मिश्रा ने कहा कि शाला प्रवेशोत्सव छत्तीसगढ शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम है जिसमें सभी बच्चो को शाला से जोडना है उन्हे प्रवेश दिलाना है, कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक माता पिता को सामने आकर सहयोग करने की जरूरत है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बीईओ मैनपुर चन्द्रशेखर मिश्रा, बी.आर.सी.सी शिवकुमार नागे, प्राचार्य एच.एन.सिंह, अधिक्षिका संध्या कुटारे, यशवंत बघेल, डोमार पटेल, सरोज सेन, प्रदीप सिन्हा, टीकम पटेल, आरती गुप्ता, सुन्दर कश्यप, संतोष ध्रुव, दामोदर नेगी, गेंदलाल पटेल, सीमा ठाकुर, विपीन बिहारी, शेख इमामुद्दीन, द्रोण कुमार साहू, रामलाल सोरी, शांति राजपुत, वदेप्रकाश पारिक, मुकेश यादव, चन्द्रकिशोर बघेल, खन्ना रामटेके, रामेश्वर नागेश, रूपेश यादव, महेश बाम्बोडे, चन्द्रिका शंकर साहू, श्री फरस, भुनेश्वर सिन्हा, राहुल निर्मलकर एंव हजारों की संख्या में छात्र छात्राए शिक्षक एंव वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक यशवंत बघेल एंव डोमार पटेल ने किया ।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एंव भोज का आयोजन

मैनपुर में ब्लॉक स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया एंव अतिथियों का साल, श्रीफल से जोरदार स्वागत सम्मान किया गया, वृक्षारोपण, सायकल वितरण के साथ ही बच्चों के लिए भोज कार्यक्रम का आयोजन किया, स्कूली छात्र छात्राओं में भारी उत्साह देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786