द ट्रायल की अभिनेत्री नूर मालाबिका दास ने की आत्महत्या, पंखे से लटका मिला शव

मुंबई। मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। काजोल की वेब सीरीज द ट्रायल की अभिनेत्री नूर मालाबिका ने आत्महत्या कर ली है।बताया जा रहा है कि नूर ने महाराष्ट्र के लोखंडवाला में स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर अपनी जान ले ली।31 वर्षीय अभिनेत्री की आत्महत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।इस खबर के सामने आने के बाद से इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

पुलिस ने 6 जून को लोखंडवाला स्थित उनके फ्लैट से उनका शव बरामद किया. नूर ने बेडरूम के पंखे से लटककर खुदकुशी की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के बारे में तब पता चला जब पड़ोसियों ने फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना दी, जिसके बाद उन्होंने ओशिवारा पुलिस को सूचना दी। जब ओशिवारा पुलिस ने नूर के कमरे का दरवाजा तोड़ा तो वह सड़ी-गली अवस्था में पंखे से लटकी हुई पाई गईं।

पुलिस को नूर के कमरे से उनकी दवाइयां, मोबाइल फोन और एक डायरी मिली है। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए गोरेगांव के सिद्धार्थ अस्पताल ले जाया गया।नूर के परिवार से उनका अंतिम संस्कार करने के लिए कोई भी आगे नहीं आया। इसलिए पुलिस ने 9 जून को एक गैर सरकारी संगठन की मदद से उनका अंतिम संस्कार किया। परिवार का कोई सदस्य मुंबई में नहीं है।

नूर असम की रहने वाली थीं। अभिनेत्री बनना उनका बचपन का सपना था, इसलिए वह मुंबई में रहने लगीं।नूर ने कई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया था, जिनमें सिसकियां, वॉकमैन, तीखी चटनी, जघन्या उपाय, चरमसुख, देखी अनदेखी, बैकरोड हलचल जैसी फिल्में शामिल हैं। वह आखिरी बार काजोल और जीशु सेनगुप्ता के साथ वेब सीरीज द ट्रायल में नजर आई थीं, जिसमें उनकी अदाकारी की तारीफ भी हुई। यह सीरीज डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786