आज तीसरी बार PM पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी

मोदी सरकार 3.0 शपथ ग्रहण के लिए पूरी तरह से तैयार है. आज 9 जून यानी रविवार को शाम 7 बजकर 15 मिनट पर नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेते हुए अपने तीसरे कार्यकाल की शुरूआत करेंगे. मगर पिछली दो सरकारों की तुलता में इस बार की सरकार का स्वरूप कुछ बदला सा है क्योंकि इस बार के लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में गठबंधन सरकार का दौर लौटा है.
देश और विदेशी मेहमानों के समक्ष शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी के पीएम पद की शपथ समारोह को लेकर तैयारियां अब पूरी हो चुकी है. मोदी राष्ट्रपति भवन में आज देश और विदेशी मेहमानों के समक्ष अपने तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे.इधर, मोदी के शपथ ग्रहण को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में आज के दिन (9 जून) को वीवीआईपी मूवमेंट के कारण दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सुबह और शाम के लिए अलग-अलग यातायात के लिए गाइडलाइन जारी की है. इस बीच कई मार्गों पर डायवर्जन और कई रास्तों पर वाहनों का आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगा.
अपने तीसरे कार्यकाल के साथ जवाहर नेहरू की बराबरी करेंगे मोदी
अपने दो कार्यकाल पूरा करने के बाद नरेंद्र मोदी एनडीए गठबंधन के प्रमुख के तौर पर तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे इसके साथ ही वे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की बराबरी करेंगे. आपको बता दें, पंडित जवाहर लाल नेहरू देश के इकलौते ऐसे प्रधानमंत्री रहे हैं जो आजादी के बाद लगातार तीन लोकसभा चुनाव में पीएम पद पर रहे हैं.
बात करें बीजेपी के पिछली दो लोकसभा चुनाव में नतीजों की तो पिछली दो चुनाव (2014 और 2019) में बीजेपी ने अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा पाया था. मगर इस बार 2024 के चुनाव में सरकार बनाने के लिए उसे एनडीए गठबंधन के अन्य दलों के समर्थन की आवश्यकता पड़ी है.
मोदी के मूवमेंट को लेकर नई दिल्ली में सुबह से ट्रैफिक बंद
अपने पीएम पद की शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी सुबह 7 बजे राजघाट पहुंचेंगे इसके बाद वे  7.15 बजे अटल समाधि और 7.30 बजे सुबह नेशनल वार मेमोरियल पहुचेंगे और उन्हें नमन करेंगे. नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ समारोह और उनके मूवमेंट को लेकर नई दिल्ली में सुबह से ट्रैफिक बंद रहेगा.
इन 7 देशों के राष्ट्राध्यक्ष होंगे शपथ ग्रहण में शामिल 
नरेंद्र मोदी कल यानी रविवार (9 जून) को भारत में फिर से तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे. जिसमें बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सहित 7 देशों के राष्ट्रअध्यक्ष और शासनाध्यक्ष शामिल होंगे, शपथ समारोह में बांग्लादेश के प्रधामंत्री शेख हसीना के अलावे सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमासिंघे, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोगबे शपथ समारोह में शामिल हो रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786

× How can I help you?