उत्तरकाशी। उत्तराखंड में उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग से मजदूरों को निकालने का काम शुरू हो गया है। पहले मजदूर को बाहर निकाला गया। सुरंग साइट से पहले एंबुलेंस निकल चुकी है। बचाव दल के इंजीनियर चंद्रन ने कहा कि एक व्यक्ति को बाहर निकाला गया। मजदूरों को भी एक-एक करके बाहर निकाला जा रहा है। सुरंग के अंदर NDRF की 3 टीमें मौजूद हैं।
उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिलक्यारा सुरंग के अंदर से बचाए गए श्रमिकों से मुलाकात की।
