MP Election Live: शाम पांच बजे तक 71.16% मतदान; नरेंद्र तोमर की सीट पर हंगामा, मतदाताओं ने किया थाने का घेराव

CG Live Voting: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के 70 सीटों में पांच बजे तक 67.34 प्रतिशत मतदान, 958 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद  छत्तीसगढ़ में पांचवें विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में प्रदेश की शेष 70 सीटों के लिए मतदान शाम पांच बजे तक खत्म हो गया है। इसी के साथ ही 958 प्रत्याशियों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो गई है। पांच बजे तक छत्तीसगढ़ में 67.34 प्रतिशत मतदान हुआ है। दोपहर तीन बजे तक 55.31% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा धमतरी में 65.32% और सबसे कम गौरला-पेंड्रा-मरवाही में 45.39% मतदान हुआ है। प्रदेश में कुल कुल 18,833 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 4,250 शहरी, 14,556 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। इनके अतिरिक्त 27 सहायक मतदान केंद्र भी बनाए गए थे। 9,424 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी गई। मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार की 100 से अधिक कंपनियां तैनात किया गया था। स्थानीय पुलिस के साथ छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (सीएएफ) के कुल एक लाख से अधिक जवान मोर्चे पर तैनात थे।

शाम पांच बजे तक धमतरी में सबसे अधिक और रायपुर जिले में सबसे कम हुआ मतदान
निर्वाचन आयोग ने शाम पांच बजे तक वोटिंग के आंकड़े जारी किया है। जिसमें पूरे 70 सीटों में 67.34 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें से धमतरी जिले में सबसे अधिक मतदान हुआ है। वहीं रायपुर जिले में सबसे कम मतदान हुआ है। इसमें बालोद- 77.67, बलौदाबाजार – भाटापारा – 70.70, बलरामपुर- 67. 95, बेमेतरा – 72.92, बिलासपुर – 61.43, धमतरी – 79.89, दुर्ग – 65.07, गरियाबंद- 71.13, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही – 71.20, जांजगीर-चांपा- 65.57, जशपुर- 71.41, कोरबा – 71.62, कोरिया- 73.56, महासमुंद- 70.07, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर- 68.79, मुंगेली- 57.78, रायगढ़- 71.84, रायपुर- 57.53, सक्ति – 63.82, सारंगढ़-बिलाईगढ़- 65.66, सूरजपुर- 66.36, सरगुजा- 67.71 प्रतिशत मतदान हुआ है।

शाम पांच बजे तक छत्तीसगढ़ में 67.48 प्रतिशत मतदान
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 70 विधानसभा सीटों पर मतदान का समय समाप्त हो गया है। 958 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। शाम पांच बजे तक छत्तीसगढ़ में 67.48 प्रतिशत मतदान हुआ है।

बिंद्रानवागढ़ सीट में हुई 91 प्रतिशत वोटिंग
छत्तीसगढ़ के 70 सीटों में मतदान का समय समाप्त हो गया है। वहीं गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट के नौ बूथों पर तीन बजे ही मतदान का समय समाप्त हो गया। यहां 91 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

थर्ड जेंडर के मतदाताओं ने भी किया मतदान
बिलासपुर जिले में तृतीय लिंग के 91 मतदाता है। तृतीय लिंग के मतदाता भी मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। तृतीय लिंग समुदाय के विजय अरोड़ा, श्रेया श्रीवास, बाला, राजिया और रेहाना ने भी मतदान कर सभी से मतदान करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786

× How can I help you?