10वीं पास वालो के लिए रेलवे में नौकरी पाने का बढ़िया मौका….देखें आवेदन प्रक्रिया और पूरी डिटेल

Indian railway requirement : ईस्ट-सेंट्रल रेलवे के रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने अपरेंटिसिशप ट्रेनिंग के लिए वेकेंसी निकाली है. रेलवे के इस जोन में अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए 1832 भर्तियां निकली है. अपरेंटिसशिप एक्ट 1961 के तहत रेलवे में निकली अपरेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन 9 दिसंबर तक या इससे पहले कर देना है.

 

अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए भर्ती ईस्ट-सेंट्रल रेलवे के प्लांट डिपो/मुगलसराय, मैकेनिकल वर्कशॉप/समस्तीपुर, कैरिज रिपेयर वर्कशॉप/हरनौत, धनबाद डिवीजन, मुगलसराय डिवीजन और समस्तीपुर डिवीजन में होगी. इसके लिए आवेदन आधिकारिक पोर्टल https://actappt.rrcecr.in पर जाकर करना है.

पदों का विवरण:-

दानापुर डिवीजन-675
धनबाद डिवीजन-156
पंडित दीन दयाल उपाध्याय डिवीजन-518
सोनपुर डिवीजन-47
समस्तीपुर डिवीजन-81
प्लांट डिपो-135
कैरिज रिपेयर वर्कशॉप-110
मैकेनिकल वर्कशॉप-110

योग्यता:-

ईस्ट-सेंट्रल रेलवे में अपरेंटिसशिप के लिए कैंडिडेट्स को 10वीं कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI पास होना भी जरूरी है.

 

 

उम्र सीमा:-
आयु सीमा इसके लिए कम से कम 15 साल और अधिकतम 24 साल है. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.

प्रक्रिया:-
रेलवे में अपरेंटिसशिप भर्ती मेरिट के आधार पर होगी. यह मेरिट 10वीं क्लास और ITI में मिले मार्क्स के आधार पर बनेगी.

 फॉर्म:-
-सबसे पहले ईस्ट-सेंट्रल रेलवे के पोर्टल www.rrcecr.gov.in पर जाएं.
-अब होम पेज पर मौजूद रेलवे रिक्रूटमेंट सेल के पोर्टल के लिंक पर क्लिक करके लॉग इन करें
-अब पर्सनल इन्फॉर्मेशन सावधानीपूर्वक भरें.
-फॉर्म भरते समय आधार कार्ड भी तैयार रखें. रजिस्ट्रेशन के दौरान 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर भी भरना होगा.
-जरूरी डॉक्यूमेंट्स की एक स्कैन कॉपी अपलोड करें.
-अब फाइनल सबमिट किए गए फॉर्म की एक कॉपी प्रिंट आउट निकालकर रख लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786