अय्यूब खान पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस दुर्ग लोकसभा ने आज अंतिम दिन दुर्ग शहर और वैशाली नगर के लिये विधानसभा टिकट का आवेदन किया और बताया कि ये कांग्रेस पार्टी का लोकतंत्र है। यहां कोई भी कार्यकर्ता हो, नेता हो, विधायक हो, मंत्री हो, मुख्यमंत्री हो सभी ने अपने अपने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के माध्यम से जिला अध्यक्ष के माध्यम से कांग्रेस टिकट का आवेदन देकर टिकट की मांग की है। ये कांग्रेस पार्टी का लोकतांत्रिक तरीका है तो कांग्रेस का 25 वर्ष पुराना कार्यकर्ता होने के नाते और विभिन्न पद जैसे छात्र नेता ;एनएसयूआई ,पूर्व महामंत्री एनएसयूआई ; दुर्ग जिला, पूर्व छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव एनएसयूआई, दुर्ग जिला सयोजक आम आदमी का सिपाही (अक्स), प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष युवा कांग्रेस लोकसभा दुर्ग, निर्वाचित प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस,और राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्री रह चुके हैं साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठन का भी निर्वाहन कर चुके हैं जैसे अध्यक्ष लायंस क्लब, डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन लायंस क्लब एवं जिला रक्तदान संगठन सहित विभिन्न सामाजिक संगठन के दायित्व का निर्वाहन भी कर चुके हैं ।
छात्र जीवन से कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय रहे ,छात्र संघ अध्यक्ष भी रहकर कार्य किये है। अय्यूब खान ने रमन सरकार के 15 साल के कार्यकाल में जनहित को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन दुर्ग लोकसभा के गांव गांव हो या शहर शहर में किये है। जनता के हित की लड़ाई लड़ते लड़ते
अनेको बार 10 दिनों तक जेल भी रहे है पुतला दहन, धरना प्रदर्शन, चक्काजाम जैसे धाराएं भी लगाकर रमन सरकार ने 11 बार मुक़दमा दर्ज किया गया ।
अब केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ महगाई,बेरोजगारी, महिला अत्याचार, मणिपुर और देश साम्प्रदायिकता के खिलाफ लगातर दुर्ग हो रायपुर या देश की राजधानी दिल्ली में भी आंदोलन कर रहे है ।
कोरोना के जानलेवा काल में भी बिना अपनी जान की परवाह किये बैगर अपने घर से निकल कर दुर्ग भिलाई वासियों के आमिर गरीब जनता की भी खूब मदद किये है भोजन पैकट, सूखे राशन, मास्क, सेनिटाइजर, दवाईयां , और प्लाज्मा ब्लड स्वयं अस्पताल और लोगो के घर घर तक पहुंचाएं है ।
राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर कन्याकुमारी से लेकर श्रीनगर कश्मीर तक पैदल भी चले है।
अय्युब ख़ान ने कहा कि मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल की शानदार जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश भर में खुशहाली है । प्रदेश का हर वर्ग खुश है शहर हो या गांव में कांग्रेस का माहोल शानदार बना हुवा है। अगर कांग्रेस पार्टी मेरी अपने जिला में जनता के लिये किया गया सामाजिक और कांग्रेस राजनीतिक सक्रियता कार्य को देखे तो इसका लाभ मुझे जरूर मिलेगा। पार्टी मुझे टिकट देगी तोह जीत भी पक्की होगी । ये बात कहते हुये अय्यूब खान ने भिलाई जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकार ब्लाक अध्यक्षा रामनाथ कश्यप और दुर्ग शहर जिला अध्यक्ष गया पटेल और ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार साहू को अपना आवेदन दिया ।