वारंटी की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम पर पथराव, 5 जवान घायल और वाहन भी क्षतिग्रस्त

गया.

बेलागंज थाना क्षेत्र के जाहिर बिगहा गांव में शुक्रवार के सुबह उस समय तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। जब न्यायालय के एक वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर उसके स्वजनों ने हमला कर दिया। इस हिंसक घटना में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। जबकि पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना के बाद गांव में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार बेलागंज थाना की पुलिस न्यायालय के आदेश पर वारंटी विनोद चौधरी को गिरफ्तार करने जाहिर बिगहा गांव पहुंची थी। 

पुलिस टीम पर पथराव कर दिया
पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए वारंटी को हिरासत में ले लिया। इसी दौरान वारंटी के स्वजनों पुलिस की कार्रवाई का विरोध करने लगे और पुलिसकर्मियों से उलझ गए। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि स्वजनों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में सिपाही मदन कुमार, दुर्गानंद पासवान, मीरा कुमारी, चौकीदार नंदू पासवान एवं मनोज कुमार घायल हो गए। सभी जख्मी पुलिसकर्मियों को तत्काल इलाज के लिए बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को खतरे से बाहर बताया। 

पुलिस वाहन का शीशा टूटा
हमले के दौरान पुलिस वाहन का शीशा टूट गया। जिससे वाहन को भी नुकसान पहुंचा है। घटना को लेकर अवर निरीक्षक अभिनेश कुमार के लिखित आवेदन पर बेलागंज थाना में आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। 
थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों को चिन्हित कर लिया गया है और उनके खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल कलमंती देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कानून-व्यवस्था भंग करने और पुलिस पर हमला करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा हीं जाएगा।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786