रांची
झारखंड के लातेहार जिले से एक बड़ा हादसा हो गया, जहां महुआडांड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओरसा घाटी में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस भीषण हादसे में अब तक 5 महिलाओं के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कई अन्य यात्रियों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है।
छत्तीसगढ़ से पिकनिक मनाने जा रहे थे लोग
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बस छत्तीसगढ़ के बलरामपुर स्थित ज्ञान गंगा हाई स्कूल की है। अपुष्ट सूत्रों की मानें तो बस में क्षमता से अधिक लगभग 80 लोग सवार थे, जो छत्तीसगढ़ से लोध फॉल (Lodhi Fall) घूमने जा रहे थे। ओरसा घाटी के खतरनाक मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई।
बचाव कार्य और चिकित्सा सहायता घटना की सूचना मिलते ही महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस बल और एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। बस के नीचे अभी भी कुछ घायलों और शवों के दबे होने का अनुमान है, जिन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं।
अस्पताल में मची अफरा-तफरी
महुआडांड़ का सरकारी अस्पताल घायलों से पूरी तरह भर गया है। घायलों की संख्या इतनी अधिक है कि स्थानीय प्रखंड के निजी क्लीनिकों के प्रैक्टिसनर भी स्वेच्छा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे हैं और डॉक्टरों की मदद कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन की प्राथमिकता वर्तमान में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना और घायलों को तुरंत इलाज प्रदान करना है।
चिकित्सा सहायता: घटना की गंभीरता को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में डॉक्टरों की टीम जुटी हुई है। स्थानीय क्लीनिकों के प्राइवेट प्रैक्टिसनर्स भी घायलों की जान बचाने के लिए स्वेच्छा से डॉक्टरों की मदद कर रहे हैं।









