भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज़ का पहला मैच आज से शुरू होने जाए रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने वनडे करियर में एक और उपलब्धि हासिल कर सकते है। इसके लिए उन्हें 102 रन बनाने की जरूरत होगी। अगर वो इस सीरीज में ये कारानामा कर देते है तो वो सचिन को पीछे छोड़ सकते है।
आपको बता दें की इस सीरीज में 102 रन बनाते ही विराट 13,000 रनों का आंकड़ा छू लेंगे। इस सीरीज़ में 102 रन बनाकर कोहली सबसे तेज़ यह आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज़ भी बन सकते हैं। अगर वो ऐसा करते है तो इस मामले में वो सचिन तेंदुलकर को पछाड़ देंगे।
वनडे में सचिन तेंदुलकर ने 321 पारियों में 13000 रन पूरे किए थे। वहीं विराट कोहली अगर आज ही शतक मार देते है और 102 रन बना लेते है तो वो अपने करयिर में 265 वनडे पारियों में ही ये कारनाम कर देंगे। विराट कोहली अब तक 274 वनडे मैच खेल चुके हैं। इन मैचों की 265 पारियों में उन्होंने 12898 रन बना लिए हैं।