आंखों में आग, चेहरे पर बेखौफ अंदाज़—रश्मिका मंदाना का अब तक का सबसे दमदार अवतार

मुंबई

रश्मिका मंदाना ने अब तक अपनी मासूम मुस्कान, चुलबुले किरदारों और रोमांटिक भूमिकाओं से दर्शकों के दिल जीते हैं, लेकिन उनकी आने वाली पैन-इंडिया फिल्म ‘मैसा’ का टीजर यह साफ कर देता है कि अभिनेत्री अब अपने करियर के एक बिल्कुल नए और साहसी मोड़ पर कदम रख चुकी हैं। हाल ही में रिलीज हुए टीजर में रश्मिका का ऐसा रूप देखने को मिला है, जिसने फैंस और इंडस्ट्री दोनों को चौंका दिया है।

टीजर में क्या कुछ आया नजर?
टीजर की शुरुआत में ही आवाज सुनाई देती है जो बताती है कि ये कहानी एक ऐसी बेटी की है जो मौत के सामने झुकने से इनकार कर देती है। इसी भावनात्मक पृष्ठभूमि में रश्मिका का किरदार सामने आता है, जिसकी आंखों में गुस्सा, शरीर की भाषा में विद्रोह और चीख में वर्षों का दबा हुआ दर्द झलकता है।

टीजर में रश्मिका मंदाना का यह रूप एक ऐसी महिला का है, जिसे हालात ने लड़ना सिखा दिया है। उनका उग्र लुक, मिट्टी से सना चेहरा और आक्रामक अंदाज इस ओर इशारा करता है कि ‘मैसा’ सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं, बल्कि आत्मसम्मान, प्रतिरोध और अस्तित्व की लड़ाई की कहानी है।

रश्मिका मंदाना ने साझा किया टीजर
सोशल मीडिया पर टीजर शेयर करते हुए रश्मिका ने खुद भी संकेत दिए कि दर्शकों ने अभी इस कहानी की सिर्फ झलक देखी है। उनका कहना था कि यह तो बस शुरुआत है और आने वाले महीनों में फिल्म की असली गहराई सामने आएगी। इससे साफ है कि मेकर्स इस प्रोजेक्ट को धीरे-धीरे परतें खोलते हुए दर्शकों तक ले जाना चाहते हैं।
 
फिल्म मैसा का निर्देशन
‘मैसा’ का निर्देशन नवोदित निर्देशक रवींद्र पुल्ले कर रहे हैं, जबकि इसे अनफॉर्मूला फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। यह फिल्म गोंड जनजाति की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर आधारित एक इमोशनल एक्शन थ्रिलर बताई जा रही है। रश्मिका इसमें एक गोंड महिला की भूमिका निभा रही हैं, जिसे उनके करियर का सबसे साहसी और जोखिम भरा कदम माना जा रहा है।

टीजर में सिनेमैटोग्राफी भी खास ध्यान खींचती है। श्रेयस पी कृष्णा के कैमरे ने जंगलों, अंधेरे और हिंसक माहौल को बेहद प्रभावशाली तरीके से पर्दे पर उतारा है। वहीं, जेक्स बिजॉय का बैकग्राउंड स्कोर हर सीन के साथ तनाव और भावनाओं को और गहरा करता है। एक्शन दृश्यों की जिम्मेदारी इंटरनेशनल स्टंट डायरेक्टर एंडी लॉन्ग संभाल रहे हैं, जो पहले ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसे बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर चुके हैं।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786