भ्रष्टाचार के लिए हमारी सरकार में कोई जगह नहीं : डिप्टी सीएम साव

भ्रष्टाचार के लिए हमारी सरकार में कोई जगह नहीं : डिप्टी सीएम साव

भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का जीरो टॉलरेंस, 3 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

डिप्टी सीएम साव की बड़ी कार्रवाई, भ्रष्टाचार में संलिप्त लोक निर्माण विभाग के एक ईई और दो एसडीओ का निलंबन

रायपुर.

जीरो टॉलरेंस की नीति पर अमल करते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सह लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने भ्रष्टाचार में संलिप्तता और गिरफ्तारी पर लोक निर्माण विभाग के एक ईई और दो एसडीओ को निलंबित करने की कार्रवाई के आदेश दिए हैं। लोक निर्माण विभाग ने बीजापुर के नेलसनार-कोडोली-मिरतुल-गंगालुर मार्ग के निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार के संबंध में गंगालूर थाने में अपराध पंजीबद्ध होने के बाद विवेचना के दौरान प्रकरण में संलिप्तता पर लोक निर्माण विभाग के संभाग सुकमा के कार्यपालन अभियंता श्री हरनारायण पात्र, उपसंभाग क्रमांक-1 बीजापुर के अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रमोद सिंह तंवर और सेतु उपसंभाग जगदलपुर के अनुविभागीय अधिकारी श्री संतोष दास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने आज मंत्रालय से तीनों अभियंताओं के तत्काल प्रभाव से निलंबन के आदेश जारी किए हैं। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय प्रमुख अभियंता कार्यालय, नवा रायपुर निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786