सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई: नक्सली ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ध्वस्त, भारी हथियार बरामद

 

 सुकमा

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जवानों ने नक्सलियों के हथियार बनाने की फैक्ट्री को धवस्त कर दिया है. सीआरपीएफ और डीआरजी जवानों की संयुक्त टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने बंदूक और गोला-बारूद बनाने के लिए मीनागट्टा इलाके के पहाड़ी क्षेत्र में अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री बना रखा था. इसे रविवार को धवस्त करने पर जवानों को बड़ी मात्रा में डंप सामग्री बरामद हुई है, जिसमें 8 सिंगल शॉट रायफल शामिल है.

दरअसल, सुकमा पुलिस की नई रणनीति और लगातार समन्वित एंटी नक्सल ऑपरेशन के चलते माओवादियों के नेटवर्क पर लगातार करारा प्रहार हो रहा है। विगत वर्ष 2024 से अब तक 599 माओवादी आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं, 460 माओवादी गिरफ्तार और 71 माओवादी मारे गए हैं. वहीं शेष बचे नक्सलियों पर दबाव निरंतर बढ़ता जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक सुकमा ने बताया कि सुकमा पुलिस बस्तर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. नक्सलियों की हिंसक विचारधारा और उनके सप्लाई नेटवर्क को जड़ से मिटाने के लिए अभियान निरंतर जारी रहेंगे.

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से क्या-क्या मिला ?

    सिंगल शॉट राइफल – 08 नग
    12 बोर कारतूस – 15 नग
    इलेक्ट्रिक डेटोनेटर – 05 नग
    कॉर्डेक्स वायर – 30 मीटर
    मल्टीमीटर – 01 नग
    सेफ्टी फ्यूज – 30 मीटर
    पीईके विस्फोटक – 02 किलोग्राम
    एएनएफओ विस्फोटक – 01 किलोग्राम
    अमोनियम नाइट्रेट – 10 किलोग्राम
    वायरलेस वीएचएफ सेट – 08 नग
    वेल्डिंग मशीन – 01 नग
    कटर मशीन – 01 नग
    नक्सली वर्दी एवं वर्दी निर्माण सामग्री
    नक्सली साहित्य

इसके अलावा नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से संदिग्ध सिंगल शॉट राइफल और बड़ी मात्रा में फैक्ट्री के लिए आवश्यक अन्य सामग्री जब्त किया गया है.

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786