ओशियान डोडिन की टेनिस में वापसी ने मचाई सोशल मीडिया पर धूम, कमाई का नया तरीका चुना

पेरिस 
टेनिस की दुनिया में वापसी आमतौर पर रैकेट की गूंज से होती है, लेकिन ओशियान डोडिन की वापसी ने सुर्खियों, कैमरों और सोशल मीडिया पर अलग ही शोर मचा दिया. 29 साल की फ्रेंच टेनिस खिलाड़ी ने न सिर्फ कोर्ट पर लौटकर सबको चौंकाया, बल्कि करियर के बीच लिए गए अपने निजी फैसलों से भी खेल जगत में नई बहस छेड़ दी       

2024 के अंत में इनर-ईयर कंडीशन के चलते डोडिन को टेनिस से लंबा ब्रेक लेना पड़ा. चोट इतनी गंभीर थी कि उनकी WTA सिंगल्स रैंकिंग गिरकर 744 तक पहुंच गई. बड़े टूर्नामेंट्स से दूर, वह महीनों तक प्रतिस्पर्धी टेनिस से बाहर रहीं. 

इसी खामोशी भरे दौर में डोडिन ने वह किया, जो वह लंबे समय से चाहती थीं- मिड-करियर ब्रेस्ट एन्हांसमेंट सर्जरी. सितंबर में जब उन्होंने ITF टूर्नामेंट के जरिए वापसी की, तो टेनिस की दुनिया ने उन्हें एक नए अंदाज में देखा. फ्रांस में दिए गए इंटरव्यू में डोडिन ने बिना किसी झिझक के अपने फैसले पर बात की. उन्होंने कहा, अगर मुझे छह महीने रुकना ही था, तो मैंने सोचा कि क्यों न वही करूं जो मैं सच में चाहती हूं. मैं 40 की उम्र में यह करने से बेहतर अभी करना चाहती थी.' 

उनकी साफगोई ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया. डोडिन पहली सक्रिय टेनिस खिलाड़ी बनीं, जिन्होंने खुले तौर पर मिड-करियर कॉस्मेटिक सर्जरी की बात स्वीकार की. कुछ ने तारीफ की, कुछ ने सवाल उठाए- लेकिन चर्चा थमी नहीं.

अब, तीन महीने बाद, डोडिन ने एक और बड़ा कदम उठाया है. वह OnlyFans से जुड़ गई हैं. OnlyFans एक सब्सक्रिप्शन-आधारित डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहां क्रिएटर्स अपने फैन्स के लिए एक्सक्लूसिव कंटेंट साझा करते हैं. हालांकि यहां फिटनेस, लाइफस्टाइल और स्पोर्ट्स कंटेंट भी मौजूद हैं. हाल के वर्षों में कई खिलाड़ी और सेलेब्रिटी पारंपरिक कमाई से अलग सीधी कमाई के लिए इस प्लेटफॉर्म का रुख कर चुके हैं. 
डोडिन भी सचिया विकरी और निक किर्गियोस जैसे टेनिस खिलाड़ियों की राह पर चल पड़ी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह OnlyFans से एक साल में अपने पूरे टेनिस करियर (करीब 2.85 मिलियन डॉलर) से ज्यादा कमाई कर सकती हैं. डोडिन का कहना है कि वह सिर्फ टेनिस तक सीमित होकर नहीं जीना चाहतीं. 'हम खिलाड़ी हैं, लेकिन सामान्य लोग भी हैं. हमारी निजी जिंदगी है, हमारी पसंद है.' उनके फैसले को लेकर चेतावनियां भी मिलीं- यहां तक कहा गया कि वह अब खेल नहीं पाएंगी. 

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786