रायपुर: छत्तीसगढ़ के JCCJ विधायक प्रमोद शर्मा ने जनता कांग्रेस जोगी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने रेणु जोगी को अपना त्याग पत्र सौंप दिया है। पिछले 10 महीनों से जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के साथ लड़ाई की खबरे आ रही थी। वहीं आज विधायक प्रमोद शर्मा ने खुलकर सामने आई थी।
कुछ महीनों पहले JCCJ ने पार्टी विरोधी होने की बात कहकर विधायक धर्मजीत सिंह को पार्टी से निकाल दिया था। जिसके बाद से ही प्रमोद शर्मा नाराज चल रहे था।
उस दौरान प्रमोद शर्मा ने कहा- पार्टी मुझे भी निकालना चाहती है तो निकाल दे। मैं पूरी तरीके से धर्मजीत सिंह के साथ में हूं। बता दें कि प्रमोद कुमार शर्मा बलौदाबाजार सीट से विधायक हैं। 2018 में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसीजे) से चुनाव लड़ा था।