कमल नाथ को पोस्टर में‘गद्दार’ बताया गया है
वहीं मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, भाजपा व कांग्रेस के बीच सियासी वार-पलटवार का दौर तेज हो चला है। जुबानी हमलों के अलावा पोस्टर-बैनर के जरिए विरोधी नेताओं पर निशाना साधा जा रहा है। इसी सिलसिले में अब कमल नाथ का एक नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें उन्हें ‘गद्दार’ बताया गया है।
एक बार फिर पोस्टर पर सियासत
कल आयी की शुक्रवार को शहर के कुछ खम्बों और सार्वजनिक स्थानों पर किसी अज्ञात ने पूर्व मुख्यमंत्री और एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ के पोस्टर लगाए हैं। इनमें पीसीसी चीफ कमलनाथ को ‘गद्दार’ की उपाधि दी गई है। इसके साथ ही पोस्टर में लिखा गया है कि, 1947 के पहले परमाणु परीक्षण के बाद दूसरा परीक्षण करने में क्यों लगे 24 साल? इस साजिश में किस देशद्रोही का था हाथ? बता दें कि, इस पोस्टर के नीचे लिखा है कि, जानने के लिए स्कैन करें। जब स्कैनर करते है तो कमल नाथ का फोटो भी है। पोस्टर जैसे ही कांग्रेसियों ने लगे देखे, तो विरोध शुरू कर दिया है। वहीं इसके पीछे कांग्रेस ने बीजेपी की साजिश बताई जा रही है।