Horoscope Today : वृषभ, कन्या राशि वालों को आज मिलेगा शुभ समाचार…सभी 12 राशियों का जानें आज का राशिफल

Horoscope Today\ ज्योतिष के अनुसार 22 जुलाई 2023, शनिवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है. वृषभ राशि के लिए आज दिन रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती लेकर आएगा और सामाजिक कार्यों पर आप पूरा जोर देंगे. अन्य राशि वालों के लिए शनिवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-
मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन शीघ्रगामी  वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतने के लिए रहेगा और जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है. आज आपको किसी बात को लेकर बहसबाजी मे पडने से बचना होगा और आप  किसी नये वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. भौतिक वस्तुओं पर आपका पुरा फोकस बना रहेगा. आपके अंदर त्याग व सहयोग की भावना बनी रहेगी.

वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन  रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती लेकर आएगा और सामाजिक कार्यों पर आप पूरा जोर देंगे. आपको आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा और आपको यदि किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिले, तो आप उसमे सावधानी बरते. बिजनेस कर रहे लोग  किसी पर आंख मुद कर भरोसा ना करें, नहीं तो वह उन्हें धोखा दे सकता है.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के चारों ओर का वातावरण आज खुशनुमा रहने वाला है और आप अपनी वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखें. आपको उम्मीद से ज्यादा लाभ मिलने से आज आपकी प्रशंसा का ठिकाना नहीं रहेगा और आपके निजी मामले हल होंगे. कुछ नवीन रिश्तों को बल मिलेगा. परिजनों का सुख व सहयोग बना रहेगा और आप बचत की योजनाओं पर ध्यान लगाएंगे. आपको  कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है, जिसे आप लीक ना होने दें.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन साख व सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है. आप अपने करीबियों का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे, लेकिन आप स्वयं पर पूरा ध्यान दें और प्रिय जनों का आपको पूरा साथ मिलेगा. आप  व्यवसाय में कुछ आधुनिक  तकनीको को भी शामिल कर सकते हैं, जिससे आपके बिजनेस में तरक्की होगी. माता पिता जी की सेहत के प्रति सचेत रहें, नहीं तो कोई पैरों से संबंधित समस्या हो सकती है. आपको आज घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन उतम रुप से फलदायक रहने वाला है. आप किसी कानूनी मामले में पडने से बचे,  नहीं तो समस्या हो सकती हैं. आप बिजनेस की कुछ योजनाओं मे अच्छा खासा धन खर्च करेंगे. संतान से आज  किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती हैं. आप आज सभी का सहयोग और सम्मान बनाए रखें और यदि कोई जरूरी सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाए.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन अच्छा लाभ दिलाने वाला रहेगा. आपको कार्य क्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण निर्णय समय से लेना होगा और व्यवसाय की योजनाओं में  आपको सफलता मिलेंगी. आप अधिकारियों की बातों पर आगे बढ़ेंगे. माता पिता के आशीर्वाद से आज आपको किसी नए काम की शुरुआत करने का मौका मिलेगा. विधार्थी आज किसी खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकते है. आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ नए स्त्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा और आप सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. प्रतिस्पर्धा का भाव आज आपके मन में बना रहेगा और व्यापार में  आपका विश्वास भी ऊंचा रहेगा. आपको कोई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सुनने को मिल सकता है. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में आ रही समस्याओं के लिए  अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बिजनेस के मामले में दिन अच्छा रहने वाला है.  आप अपनी अच्छी सोच कर लाभ उठाएंगे और यदि आपने कुछ नई योजनाएं बनाई, तो आज उनको भी गति मिलेगी. परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको  कोई उपहार प्राप्त हो सकता है. आप यदि किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाएं, तो उसमें वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. आपको  कुछ महत्वपूर्ण चर्चाओ में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा और आपको धन लाभ मिल सकता है.
धनु राशि ( Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ  अपरिचित लोगों से दूरी बनाए रखने के लिए रहेगा और आप महत्वपूर्ण कार्य में धैर्य दिखाएंगे. आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, नहीं तो कोई समस्या हो सकती है और आप भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना ले, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा. आपने साझेदारी में यदि किसी काम की शुरुआत की, तो उससे  आपको अच्छा लाभ मिल सकता है. माता-पिता के आशीर्वाद से  आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा.
मकर राशि ( Sagittarius)
मकर राशि के जातक को के लिए आज दिन साझेदारी में किसी कार्य को करने के लिए रहेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी. आवश्यक कार्यों पर आप पूरा जोर देंगे और कामकाज की तलाश कर रहे लोगों को  कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है. आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी. यदि  आपको संतान के कैरियर की चिंता सता रही थी, तो वह भी आज दूर होगी. आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों को आज लेनदेन के मामले में सावधानी बरतनी होगी और आप अपने डेली रूटीन को बेहतर करने की पूरी कोशिश करेंगे. बिजनेस कर रहे लोग आज सावधानी से आगे बढ़े, नहीं तो समस्या हो सकती है. आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे. आपका मन आज किसी बात को लेकर परेशान रहेगा, जिसे आप जीवनसाथी से साझा कर सकते हैं.
 आप यदि किसी से धन उधार लेंगे, तो वह आज आप आसानी से मिल जाएगा.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन अच्छा रहने वाला है. विद्यार्थियों को पढ़ाई में सफलता मिलने से प्रसन्न रहेंगे और आपके कुछ नए मित्र भी आसानी से बना पाएंगे. प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आज आपको जीत मिलेगी, लेकिन आप कुछ अजनबी लोगों पर भरोसा करने से बचे. कला व कौशल से आप बेहतर रहेंगे और बड़ों की बात सुनेंगे, तो आप सभी मुश्किलों से आसानी से निकल सकेंगे. आपकी तरक्की में यदि कुछ बाधा आ रही थी, तो उससे आपको छुटकारा मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786

× How can I help you?