JMM–BJP गठबंधन पर सवाल: बाबूलाल मरांडी ने तोड़ी चुप्पी

रांची

झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य में लग रहीं अटकलों पर मीडिया से कहा कि ठंड के मौसम में आप लोग थोड़ा आनंद लीजिए.देश में पारा भले ही गिरने लगा हो लेकिन झारखंड में सियासत का तापमान बढ़ा हुआ है. यहां पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी JMM and BJP के साथ आने की अटकलें लग रही हैं. अब इस पर झारखंड बीजेपी के चीफ बाबूलाल मरांडी की प्रतिक्रिया सामने आई है.मीडिया ने जब उनसे इन अटकलों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, “ये चर्चा में आप लोगों (मीडिया) से सुनता भी हूं और देखता भी हूं. लेकिन वास्तव में और कहीं से कुछ हमको सुनाई नहीं दिया.”क्या आप इस नए समीकरण को खारिज कर रहे हैं, इस सवाल पर उन्होंने कहा, “पार्टी या कहीं और से हमको कुछ ऐसा सुनाई नहीं देता है. ठंड का मौसम है, आप सब लोग इसमें थोड़ा आनंद लीजिए. यही मैं कह सकता हूं.”

बाबूलाल मरांडी ने सत्तापक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, “हम लोग क्या त्रस्त करेंगे. ये सरकार खुद लूटने में लगी हुई है. तो क्या हम ये विषय नहीं उठाएंगे? जब शराब नीति बन रही थी तो दो-ढाई साल पहले ही हमने CM को पत्र लिखा था. आज भी इस प्रश्न का जवाब सरकार की ओर से नहीं आया. हम तो इस प्रदेश के नागरिक के साथ-साथ CM भी रहे हैं. उस समय में भी हम विधायक दल के लीडर हुए थे. मेरे पास जो जानकारी थी हमने सरकार और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर संज्ञान में दिया.”

इससे पहले कांग्रेस लीडर और झारखण्ड गवर्नमेंट  के मंत्री इरफान अंसारी ने गुरुवार (4 दिसंबर) को कहा था कि हमारी सरकार पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अफवाह फैलाने का काम किया. उन्होंने साथ में ये भी कहा कि सीएम हेमंत सोरेन गुरु जी शिबू सोरेन के बेटे हैं और वो कभी नहीं झुकेंगे.

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786