दंतेवाड़ा
जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में राज्य स्तरीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप–2025 का आयोजन पुराना मार्केट स्थित इंदिरा स्टेडियम, दंतेवाड़ा में जारी है। दो दिवसीय यह प्रतियोगिता सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर प्रो फाइट (बालक/बालिका) वर्ग में हो रही है, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान आज जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) जिला पंचायत जयंत नाहटा ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। अतिथियों ने थाई बॉक्सिंग जैसे मार्शल आर्ट्स खेलों को युवाओं के बीच बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया और प्रतिभागी खिलाड़ियों से मुलाक़ात कर उनके प्रदर्शन की सराहना की।
प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में मान. श्री चैतराम अटामी (विधायक, दंतेवाड़ा) एवं मान. श्री दीपक प्रसाद (अध्यक्ष, थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन छत्तीसगढ़) शामिल हुए। कार्यक्रम में जिला पंचायत, नगर पालिका तथा जनपद पंचायत के पदाधिकारियों की भी उपस्थिति रही।
स्टेडियम में दर्शकों का उत्साह देखने लायक है। लगातार जारी विभिन्न वर्गों की बाउट्स में खिलाड़ियों द्वारा तेज़ी, तकनीक और रणनीति का शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है। आयोजकों के अनुसार शाम तक कई महत्वपूर्ण मुकाबले होने हैं।
थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन दंतेवाड़ा द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम के समापन अवसर पर विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और स्थानीय निकायों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।









