पंजाब में शुक्रवार को बड़ा फैसला: 19 जिलों पर पड़ेगा सीधा असर

चंडीगढ़
ट्रेन का सफर करने वाले यात्रियों के लिए बेहद जरूरी खबर है। दरअसल, कल यानी 5 दिसंबर को पंजाब में किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक जाम करने का बड़ा ऐलान किया गया है। किसानों ने एक बार फिर “रेल रोको आंदोलन” की कॉल दी है। इसके चलते कल पंजाब में कई ट्रेनों को रोका जाएगा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपका भी कल ट्रेन से सफर करने का प्लान है, तो सोच-समझकर ही घर से निकलें।

मिली जानकारी के अनुसार, किसान-मज़दूर मोर्चा और किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने यह कॉल दी है। आंदोलन के दौरान दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप रहेगी। किसानों की ओर से राज्य के 19 जिलों में 26 स्थानों पर ट्रेनों को रोका जाएगा। किसानों का कहना है कि उनकी मांगे पूरी नहीं की जा रही हैं, जिसके चलते उन्हें यह विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है। 

उनकी प्रमुख मांगों बिजली सुधार बिल 2025 को रद्द करना, एमएसपी की कानूनी गारंटी, प्रीपेड मीटर हटाकर दोबारा पुराने मीटर लगाना शामिल हैं। किसानों का आरोप है कि सरकार उनकी समस्याओं और मांगों पर ध्यान नहीं दे रही, इसलिए वे मजबूरी में आंदोलन कर रहे हैं। साथ ही किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने जल्द ही उनकी मांगे नहीं मानीं, तो वे संघर्ष और भी तेज करेंगे। 

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786