इंटरनेशनल मंच पर फिर उठा ‘चायवाला’ विवाद: क्या कांग्रेस ने दोहराई 2014 वाली गलती?

नई दिल्ली 
पीएम नरेंद्र मोदी का एक AI जनरेटेड वीडियो कांग्रेस के नेताओं की ओर से शेयर किया गया है, जिस पर बवाल मच गया है। भाजपा ने इसे मुद्दा बनाते हुए पीएम मोदी की कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि का मजाक बताया है और कहा कि ऐसा भद्दा मजाक कांग्रेस को भारी पड़ेगा। कांग्रेस की नेता रागिनी नायक और रेणुका चौधरी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक AI वीडियो शेयर किया था, जिसमें पीएम मोदी को चायवाले के रूप में दिखाया गया। यही नहीं उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर चाय बेचते दिखाया गया। भाजपा ने अब इस पर हमला बोलते हुए PM मोदी की ओबीसी पहचान से इसे जोड़ दिया है।

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस एक ओबीसी और गरीब परिवार से आए शख्स को पीएम के तौर पर नहीं देख पा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नामदारों को लगता है कि आखिर कोई कामदार कैसे प्रधानमंत्री बन सकता है। उसी कुंठा में ये लोग ऐसा कर रहे हैं और भद्दा मजाक बना रहे हैं। शहजाद पूनावाला ने एक्स पर लिखा, ‘पहले रेणुका चौधरी ने संसद का अपमान किया। इसके बाद रागिनी नायक ने पीएम मोदी की बैकग्राउंड का मजाक बनाया है। ये लोग एक कामदार पीएम के सामने खड़े नहीं हो सकते। इसलिए उनका मजाक बना रहे हैं। पहले भी इन लोगों ने ऐसा किया था। 150 बार ये लोग पीएम मोदी को गाली दे चुके हैं। बिहार में उनकी मां तक को इन लोगों ने गाली दी थी।’

मणिशंकर ने 2014 में दिया था चायवाला बयान, पड़ गया था भारी
AI वीडियो में एक अंतरराष्ट्रीय मंच दिखाना और उसमें पीएम मोदी को चायवाले के रूप में पेश करना कांग्रेस को भारी पड़ सकता है। इस वीडियो ने 2014 की याद दिला दी है, जब मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी के बैकग्राउंड का मजाक बनाया था। उन्होंने कहा था कि यदि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठकों में चाय बेचने के लिए नरेंद्र मोदी आना चाहते हैं तो आ सकते हैं। इस पर खूब बवाल हुआ था और इसे कांग्रेस की एक गलती माना गया था। अब तक देखा गया है कि पीएम मोदी पर निजी हमले करने का नुकसान ही हुआ है। ऐसी स्थिति में इस तरह का वीडियो कांग्रेस के खिलाफ भाजपा को फिर से एक मुद्दा थमा सकता है। वह भी तब जबकि भाजपा पीएम मोदी को एक ओबीसी नेता के तौर पर प्रस्तुत करती रही है।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786