फराह खान के कुक दिलीप की बिग बॉस 20 एंट्री, अभिषेक बजाज से लिए स्पेशल टिप्स

मुंबई

फराह खान के नए यूट्यूब व्लॉग में एक बार फिर उनके कुक दिलीप अपने खास अंदाज में नजर आए। इस बार बिग बॉस कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज के साथ दोनों ने मस्ती की। जब फराह और दिलीप ठेचा चिकन बनाने की तैयारी कर रहे थे, तो दिलीप ने अपने आगे के प्लान के बारे में बताया। उन्होंने कहा, 'जब अभिषेक आएंगे, तो मैं उनसे कुछ टिप्स लूंगा। मैं भी बिग बॉस जाना चाहता हूं।'

अभिषेक बजाज के किचन में कदम रखते ही दिलीप ने बिना समय गंवाए कहा, 'सर, मुझे भी कुछ टिप्स दीजिए! मैं भी बिग बॉस में हाथ आजमाना चाहता हूं।' अभिषेक ने उन्हें अपना मशहूर मंत्र सिखाया 'बढ़िया बंदा हुड पे, बाकी सब ठुड पे।' दिलीप ने यह लाइन इतनी जोर से दोहराई कि वह एक गुस्से में लगने लगे।

फराह खान और अभिषेक की गपशप
हैरान फराह खान दौड़कर अंदर आईं। उन्होंने कहा, 'क्या कर रहे हो, दिलीप?' अभिषेक ने बीच में ही टोकते हुए याद दिलाया, 'यह बिग बॉस का घर नहीं है, यह फराह मैम का घर है! आराम से रहो!' फराह ने हैरान होकर अभिषेक से पूछा, 'तुम उसे क्या-क्या सिखा रहे हो?' यह जानने के बाद कि ठुड पे का मतलब पैर होता है, उन्होंने दिलीप को चेतावनी दी, 'हिम्मत करो, कभी मुझ पर भी ऐसा करो, वरना मुझे तुम पर अपनी ठुड्ड लगानी पड़ेगी!'

दिलीप बिग बॉस में जाने को तैयार
खाना बनाते हुए, फराह ने दिलीप से फिर पूछा, 'इतना गुस्सा – तुम किस पर गुस्सा थे? किसे मारने वाले थे?' दिलीप ने चालाकी से फराह की ओर इशारा किया। अभिषेक चौंक गए और पूछा, 'वह आप पर गुस्सा था?' दिलीप ने तुरंत इनकार कर दिया। 'कभी नहीं, मैं फराह मैडम पर कभी गुस्सा नहीं हो सकता!'

फराह ने कुक दिलीप को चिढ़ाया
फराह ने उन्हें चिढ़ाते हुए कहा, 'क्या मैं तुम्हारी तनख्वाह कम कर दूं?' अभिषेक ने मजाक किया, 'अगर आप ऐसा करोगे, तो शायद वह तुम पर गुस्सा हो जाएगा!' फिर बातचीत अभिषेक के करियर पर आ गई। फराह को गलती से लगा कि वह 'यारियां 2' में थे, लेकिन फराह ने खुद को सही करते हुए 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' और 'चंडीगढ़ करे आशिकी' कहा।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786