राम मंदिर पूर्णता पर उल्लास: श्रीराम जन्मभूमि में ध्वजारोहण, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बिंदल ने दी शुभकामनाएँ

शिमला
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आज श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत सम्पन्न हुए ध्वजारोहण के महापर्व पर संपूर्ण देशवासियों एवं विश्वभर के सनातन समाज को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि लगभग 500 वर्षों के लंबे संघर्ष और असंख्य ज्ञात-अज्ञात बलिदानियों के अप्रतिम बलिदानों के पश्चात आज वह पावन क्षण आया है जब श्रीराम जन्मस्थान पर दिव्य और भव्य मंदिर पूर्ण रूप से संसार के समक्ष खड़ा है। 

यह केवल एक मंदिर नहीं, बल्कि करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था, विश्वास और तपस्या का प्रतीक है। डॉ. बिंदल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राम मंदिर के कलश पर ध्वजा चढ़ाकर पूरे देश को ऐतिहासिक और आध्यात्मिक सौगात दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्य हमारी सनातन परंपरा, संस्कृति और अस्मिता को गौरव के शिखर पर स्थापित करने वाला है।

उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण करोड़ों-करोड़ों भारतीयों की आस्था की पूर्णता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए गर्व का विषय है और इसे सदियों तक स्मरण किया जाता रहेगा। डॉ. बिंदल ने एक बार पुनः समस्त देशवासियों, भक्तों एवं सनातन धर्मावलंबियों को इस पावन अवसर पर शुभकामनाएँ और बधाई दीं।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786