अम्बिकापुर : कलेक्टर ने विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे एसआईआर कार्यों का किया निरीक्षण
गणना पत्रक फॉर्म जमा कर डिजिटाइजेशन कार्य में प्रगति लाने के दिए निर्देश
अम्बिकापुर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोसकर तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक द्वारा आज जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अंबिकापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कतकालों, दरिमा तथा मैनपाट विकासखंड के ग्राम पंचायत आमगांव एवं बिसरपानी का भ्रमण किया।
कलेक्टर ने ग्रामों में बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेकर गणना पत्रक फॉर्म के वितरण, संकलन एवं डिजिटाइजेशन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्यों को पूर्ण किया जाए तथा गांवों में मुनादी एवं जागरूकता गतिविधियों को प्राथमिकता दी जाए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में प्राप्त फॉर्मों को तहसील एवं जनपद कार्यालयों में अपलोड कराया जाए, ताकि प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब न हो। ग्राम स्तर पर चौपाल का आयोजन कर कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराई जाए और अधिक से अधिक लोगों को फॉर्म भरने हेतु प्रेरित किया जाए।
कलेक्टर ने कहा कि डिजिटाइजेशन कार्य में तेजी लाई जाए तथा कम प्रगति वाले क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया जाए। उन्होंने पटवारी, ग्राम सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित सभी मैदानी अमले को समन्वय पूर्वक गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सीतापुर एसडीएम श्री राम सिंह ठाकुर, संबंधित तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।









