सरकार ने मानी सुप्रीम कोर्ट की सिफारिश, एक हफ्ते में 6 जजों का हुआ तबादला

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की सिफारिश मंजूर करते हुए केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट के तीन जजों के ट्रांसफर पर मुहर लगाई है। इसी हफ्ते सरकार ने तीन और हाईकोर्ट जजों के तबादले की सिफारिश मंजूर की है। कोलेजियम ने बुधवार को तीन अलग अलग हाईकोर्ट के तीन जजों का तबादला करने की सिफारिश की थी जो शनिवार को सरकार ने मान ली।

हालांकि, तीनों जजों का ये आग्रह था कि उन्हें अपने ही हाईकोर्ट में बनाए रखा जाए या फिर पड़ोसी राज्यों के हाईकोर्ट में ही तबादला कर दिया जाए। हालांकि उनके आग्रह को दरकिनार करते हुए सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने उनके तबादले की सिफारिश की और केंद्र सरकार ने मान भी ली।

हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति और तबादले के लिए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस बीआर गवई के कोलेजियम ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में जज जस्टिस मनोज बजाज को इलाहाबाद, इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज जस्टिस दिनेश कुमार सिंह को केरल हाईकोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में जज जस्टिस गौरांग कंठ का तबादला कलकत्ता हाईकोर्ट करने की सिफारिश की है।

सुप्रीम कोर्ट ने इन तीनों जजों के आग्रह में कोई मेरिट न होने की बात कही है। इसी हफ्ते गुरुवार को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में जस्टिस डी रमेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट, तेलंगाना हाईकोर्ट ने जज जस्टिस ललिता कन्नेगांती को कर्नाटक हाईकोर्ट और गुजरात हाईकोर्ट से जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली को पटना उच्च न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया गय

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786