CG CRIME : दो तस्कर 4 लाख के हीरे के साथ गिरफ्तार…

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में हीरा तस्करी करते पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर नेशनल हाईवे मार्ग में दबनाई नाला के पास हीरे बेचने की फिराक में घूम रहे थे। मुखबिर की सूचना पर स्पेशल टीम और मैनपुर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 54 नग हीरा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई जा रही है। मामला मैनपुर थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, मैनपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की नेशनल हाईवे 130 C मैनपुर-गरियाबंद मुख्य मार्ग में हीरा बेचने की फिराक में दो युवक ग्राहक की तलाश में घूमने रहे है। इस पर गरियाबंद पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के निर्देशन और एसडीओपी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में टीम ने मैनपुर से 8 किलोमीटर दूर गरियाबंद नेशनल हाईवे में दबनाई नाला के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे दो युवक से पूछताछ की। युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से 54 नग कीमती हीरा बरामद किया गया। आरोपी सैयद हुसैन खान, आरआर नगर, भवानीपुर, विजयवाड़ा के पास से 30 नग हीरे जब्त किए गए। वहीं दूसरा आरोपी कमाल खान, धवलपुर, गरियाबंद से 24 नग हीरे बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपी ने हीरे को कागज की पोटली बनाकर जेब में छिपा कर रखा गया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों ​को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से जब्त की गई हीरा की अनुमानित कीमत 3 लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है। फिलहाल इस मामले में मैनपुर पुलिस ने धारा 379, 34 ,4-21 माइनिंग एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786