वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में भारत अपनी पहली पारी खेल रहा है। इस पारी में टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए है। इसके साथ ही पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने वो रिकॉर्ड भी हासिल कर लिया जो टीम इंडिया पिछले 91 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में हासिल नहीं कर पाई।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारत ने पहला टेस्ट 1932 में खेला था और तब से लेकर अब तक भारत कभी भी बिना कोई विकेट खोए पहली पारी में विपक्षी टीम पर लीड लेने में कामयाब नहीं रहा था। लेकिन अब टीम ने यह कारनामा कर दिखाया है।
लेकिन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है। टीम इंडिया ने यह रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की जोड़ी के दम पर हासिल किया है जिसने पहले विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी की। बता दें, इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 150 रनों पर ही आलआउट कर दिया था।