ऋषभ पंत ने बनाया नया इतिहास, वीरेंद्र सहवाग का लंबे समय से कायम रिकॉर्ड किया ध्वस्त

कोलकाता

इस वक्त भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है. पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने एक ऐसा कारनामा कर दिया, जिसने टेस्ट क्रिकेट की रिकॉर्डबुक को हिला कर रख दिया. दमदार शॉट्स के लिए मशहूर पंत ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वो अब टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का महारिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में जैसे ही पंत ने 2 छक्के लगाए तो वीरेंद्र सहवाग का पुराना और बेहद प्रतिष्ठित रिकॉर्ड टूट गया. सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में 90 छक्के लगाए थे, जबकि पंत अब इस आंकड़े को पार करते हुए 92 छक्कों के साथ नंबर-1 पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में पंत, सहवाग के बाद रोहित शर्मा का नाम है, जिन्होंने 88 सिक्स मारे थे.

गोली की रफ्तार से तोड़ा रिकॉर्ड

सहवाग ने 178 पारियों में 90 छक्के मारे थे, लेकिन पंत ने सिर्फ 83 पारियों में यह कारनामा कर दिखाया. मतबल ये कि उन्होंने गोली की रफ्तार से यह रिकॉर्ड चकनाचूर किया.

भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के

92- ऋषभ पंत
90- वीरेंद्र सहवाग
88- रोहित शर्मा
80- रवींद्र जडेजा
78 – एमएस धोनी

सिर्फ 27 रन बना सके ऋषभ पंत

भारत के लिए नंबर 5 पर बैटिंग करने उतरे पंत केवल 27 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 24 गेंदों पर 2 छक्कों और 2 चौकों सहित अपनी खास आक्रामक शैली का शानदार प्रदर्शन किया. उनकी पारी भले लंबी नहीं रही हो, लेकिन इस पारी में लगाए गए पहले छक्के ने उन्हें भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है.

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786