प्रदेश में जुआ फड़ पर प्रभावी कार्रवाई – 12 दिनों में 1 करोड़ से अधिक की जब्ती

भोपाल
मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों, जुआ-सट्टा, नशीले पदार्थों, फर्जी लेन-देन और संगठित अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत इस माह के शुरुआती 10 दिनों में प्रदेशभर से एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की नगदी, वाहन, मोबाइल फोन और अन्य संपत्तियाँ जब्त की गई हैं।

इसी क्रम में छिंदवाड़ा जिले में की गई कार्रवाई महत्वपूर्ण रही। 12 नवंबर 2025 को मिली विश्वसनीय सूचना के आधार पर थाना बिछुआ पुलिस ने ग्राम गुलसी के जंगल में चल रहे जुआ फड़ पर दबिश दी। मौके पर 52 पत्तों के माध्यम से दांव लगाते 15 लोगों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में कुल 70 लाख 93 हजार 900 रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की गई, जिसमें 43 हजार 900 रुपये नगद, लगभग ढाई लाख रुपये कीमत के 15 एंड्रॉयड मोबाइल तथा करीब 68 लाख रुपये मूल्य की नौ चार पहिया गाड़ियाँ शामिल हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में अधिकांश पांढुर्ना, सौंसर और छिंदवाड़ा के निवासी हैं, जबकि कुछ आरोपियों का संबंध महाराष्ट्र के अमरावती और नागपुर जिलों से है। जंगल क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय यह जुआ फड़ आसपास के क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों का केंद्र बना हुआ था। इस कार्रवाई से ऐसे तत्त्वों पर प्रभावी रोक लगी है। सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

मध्यप्रदेश पुलिस प्रदेश में अवैध जुआ-सट्टा और संगठित अपराधों पर नियंत्रण बनाने की दिशा में लगातार कार्रवाई कर रही है। कानून-व्यवस्था को मजबूत रखने और नागरिकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786