CG : CM ने कहा- हां मरकाम कल शपथ लेंगे, रमन सिंह अपना घर देखें

रायपुर, 13 जुलाई। चांपा- जांजगीर से लौटे सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि कल कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम मंत्री के रूप में शपथ लेंगे। राजभवन को पत्र भेज दिया गया है । वहां से समय  कंफर्मेशन आएगा। साथ ही उन्होंने ट्विटर पर वीडियो जारी कर बीजेपी पर हमला करते लिखा, भाजपा वाले अपने आप को गीला होने से बचाएँ, दूसरों के घर पर छाता तानने की कोशिश न करें।  पूर्व सीएम रमन सिंह  के मरकाम को 100 दिनों का झुनझुना पकड़ाने के बयान पर बघेल ने कहा कि रमन सिंह जी पहले अपना घर, पार्टी देखें । वे उनके दिग्गज नेताओं बृजमोहन अग्रवाल, प्रेम प्रकाश पांडे और अजय चंद्राकर को किसी समिति में नहीं रखा जा रहा है। इस बदलाव का टारगेट-75 पर असर को लेकर कहा कि असर पड़ेगा और फायदा भी मिलेगा।

वहीं, कुछ मंत्रियों के प्रभार में फेरबदल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभागों में फेरबदल की सूची कल जारी होगी।

 

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786