फतेहाबाद
पराली जलाने के मामलों को लेकर बीती सायं जिला प्रशासन के अफसरों की वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद बृहस्पतिवार को जिला प्रमुख एक्शन मोड में आ गए हैं। एक तरफ कृषि विभाग ने उपमंडल स्तर से ग्रामीण स्तर के 18 कर्मचारियों को नोटिस जारी किए हैं, जबकि एसपी सिद्धांत जैन ने 4 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड तथा 23 पुलिस कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
इसके अलावा जिले के तीनो उपमंडलों में नियुक्त एस डी एम ने अपने अपने उपमंडल में पराली जलाने की रोकथाम के लिए ड्यूटी पर लगे दर्जनों कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है।









