तरनतारन
तरनतारन उपचुनाव में प्रचार के चक्कर में पंजाब कांग्रेस एक पोस्टर विवाद में फंस गई है। कांग्रेस ने श्री गुरु तेग बहादुर जी और भाई जीवन सिंह (भाई जैता जी) की फोटो के ऊपर अपने नेशनल और स्टेट के नेताओं की फोटो लगा दी।
इसकी फोटो सामने आने पर शिअद (बादल) के प्रधान सुखबीर बादल ने सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि यह सरासर गलत है। कांग्रेस को इसके लिए सिख पंथ से माफी मांगनी चाहिए।
पहले कांग्रेस के पंजाब प्रधान राजा वड़िंग ने दलित भाईचारे का अपमान किया। अब नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी और भाई जीवन सिंह जी का निरादर किया है। इससे सिखों के मन को बड़ी ठेस पहुंची है।
सुखबीर बादल ने अपनी पोस्ट में तीन बातेंं उठाई हैं –
1. सुखबीर बादल ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि मैं कांग्रेस पार्टी द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी और भाई जीवन सिंह (भाई जैता जी) की तस्वीरों के निरादर की कड़ी निंदा करता हूं।
2. कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनाव प्रचार के लिए लगाए गई स्टेज के ऊपर लगे बैनर पर गुरु तेग बहादुर जी और बाबा जीवन सिंह जी की तस्वीरों के ऊपर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य नेताओं की तस्वीरें लगाना एक जब्र गुनाह है ।
3.पहले कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राजा वड़िंग ने दलित समाज का अपमान किया था, और अब नौंवे पातशाह श्री गुरु तेगबहादुर व भाई जीवन सिंह का निरादर किया है। इससे सिख समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। कांग्रेस पार्टी को सिख पंथ से माफ़ी मांगनी चाहिए।
इलेक्शन कमीशन को करेंगे शिकायत शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता डॉ दलजीत सिंह चीमा का कहना है कि वह इस मामले में इलेक्शन कमीशन व श्री अकाल तख्त साहिब के पास भी इस मामले में शिकायत करेंंगे। उन्होंने कहा कि पहले इनके नेताओं ने पूर्व गृहमंत्री बूटा सिंह के बारे में इस गलत टिप्पणी की थी। इसको कवर करने के लिए इन्होंने यह पोस्टर लगाया था। जिसमें इन्होंने गुरुओं को निरादर किया है।
इनसे मर्यादा की उम्मीद नहीं कर सकते
एसजीपीसी मेंबर गुरचरन सिंह ने कहा कि ऐतबार तो उसका हो, जिसका रिकॉर्ड पहले अच्छा है। जिन लोगों ने दरबार साहिब पर टैंक, तोप चढ़ा दिए हों, 38 गुरुद्वारों पर हमला किया हो, वहां घेराबंदी की हो, उनसे हम मर्यादा की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। गुरु साहिब जी और भाई जैता जी का मान-सम्मान का तरीका होता है। उन्हें हमेशा ऊपर सम्मान दिया जाता है। शहीदों और गुरुओं का मान-सत्कार कैसे करना है, इन्हें पता है, लेकिन ये जानबूझकर नहीं करते हैं।
तरनतारन उपचुनाव में कांग्रेस के 3 विवाद ..
पहला विवाद: पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग द्वारा खालिस्तान समर्थक को वोट देने से माहौल खराब होने संबंधी दिए बयान से शुरू हुआ था। तरनतारन में सिखों के ज्यादा वोट हैं, इसलिए अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को बैकफुट पर आना पड़ा था।
दूसरा विवाद: राजा वड़िंग के पूर्व गृह मंत्री स्व. बूटा सिंह पर दिए बयान से बवाल चल रहा है। उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होने के साथ-साथ नेशनल SC कमीशन ने भी इस बारे में जवाब मांगा है। पंजाब SC कमीशन ने तो वड़िंग को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने का आदेश दे दिया।
तीसरा विवाद: अब तरनतारन में जनसभा के दौरान स्टेज पर श्री गुरू तेग बहादुर और भाई जैता जी की फोटो के ऊपर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की फोटो लगा दी गई। इस मामले में अकाली दल ने पहले ही विरोध शुरू कर दिया है। सिख बहुल सीट तरनतारन में कांग्रेस के लिए यह और मुश्किलें बढ़ा सकता है।









